Religious

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शिव महापुराण कथा, उमड़े भक्तगण

बयाना कस्बे में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर रविवार सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कस्बे के शिवगंज पार्क स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा शुरू हुई। 23 जुलाई से 1 अगस्त तक चलने वाली इस शिव महापुराण कथा का आयोजन स्थल वेयर हाउस रोड स्थित व्यापार मंडल अग्रवाल धर्मशाला रहेगा। कथा में कथा व्यास योगेंद्र कृष्ण शास्त्री रोजाना दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक भगवान शिव की महिमा का बखान करेंगे।

कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। वहीं हाथों में शिव पताका लिए पुरुषों की टोलियां चल रही थी।

बैंड पर बज रहे धार्मिक गीतों पर महिला-पुरुष नृत्य करते और बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। सबसे अंत में कथा व्यास योगेंद्र कृष्ण शास्त्री घोड़ा बग्गी में सवार होकर चल रहे थे। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। कलश यात्रा शिवगंज मंडी रोड, सूपा मार्केट, अमर पैलेस होती हुई कथा स्थल व्यापार मंडल धर्मशाला पर पहुंची।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद सिंघल, व्यापार महासंघ अध्यक्ष विनोद सिंघल, राजेश सिंघल, प्रदीप सिंघल आदि कई लोग मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
22:55