Newsबड़ी खबर

मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा 11 परिंडे लगाकर बेजुबान पक्षियों के लिए अभियान शुरू किया 

परिंदे में पानी भरने की लोगों को जिम्मेदारी दी

बर मारवाड़

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall
झुंठा ब्यावर – बर मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा आज बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया है इस अभियान में मददगार वेलफेयर फाउंडेशन की टीम वी ग्रामीण जनों की मौजूदगी में छायादार पेड़ पौधों के ऊपर मिट्टी के परिंडे लगाए।

  • इस अभियान की शुरुआत आज मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर धर्मवीर कीर व सचिव राजेश चौहान ने शुरुआत कर अभियान को हरी झंडी दी। इस मुहिम में संभागीय अध्यक्ष भगवती कवर नाथावत की मौजूदगी में आज बर में 11 परिंडे लगाए।
इस मुहिम में लोगो का सहयोग लेकर परिंडे लगाए साथ ही परिंडे में रोज सुबह शाम पानी डालने की जिम्मेदारी भी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बर ग्राम उपसरपंच तेजराज शर्मा, एडवोकेट अनुराग रिणवा, गोतम सिंह रावत, राकेश चौहान, राकेश शर्मा, दिनेश साहू, महेश शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, सेवानिवृत अध्यापक चैनसिंह सहित अन्य कई ग्रामीण जन मोजूद रहे।

एनजीओ के सयोजक धर्मवीर कीर ने बताया की ये एनजीओ पिछले 3 साल से अधिक समय से सेवार्थ कार्य के लिए काम कर रहीं हैं। गर्मियों के मौसम में परिंडे लगाना, बारिश में पेड़ पौधों लगाना, सर्दियों में गरीबों के लिए कंबल वितरित करना, बालिकाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण करना, जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना सहित कई कार्य किया जा रहा है।

आज के भागदौड़ की जिंदगी में इंसान अपने कामों में लगे रहते हे परन्तु सेवार्थ कार्य में कम रुचि रखते हैं इसलिए लोगों को प्रेरित करने के लिए भी अभियान चलाया गया है। आवो हम सब मिल कर सेवार्थ कार्य में लगे मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने अपने घरों में परिंडे लगा कर रोज पानी डालने के लिए सपथ दिलाई। इस संस्था के द्वारा कई कार्य किया जा रहा है इसलिए समय-समय पर सदस्यता अभियान भी चला कर लोगों को इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है।


यह भी पढ़े 

शाहपुरा में सेन जंयती हर्षोल्लास से मनाई

डॉ. अंबेडकर विकासशील मंच नवीन कार्यकारिणी गठित, सुंवासिया को बनाया अध्यक्ष

कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर पर डॉ जे. पी. मिश्रा का स्वागत


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

Join Luniya Times WhatsApp Group

Back to top button