बगड़ी नगर में श्री मद भागवत कथा 27 दिसम्बर से 4 जनवरी तक आयोजन, विशाल भजन संध्या 5 जनवरी को

सोजत निकटवर्ती ग्राम बगड़ी नगर में भिक्षु वाटिका तेरापंथ भवन में “पूज्या श्री कृष्ण प्रिया पूजा दीदी जी (राधे) के मुखारविंद से संगीतमय भागवत कथा का रसासुवाधन दिंनाक- 27 दिसम्बर 2024 शुक्रवार से 4 जनवरी 2025 शनिवार तक समय शाम को 7 बजे से रसासुवाधन किया जायेंगा तथा दिंनाक 5 जनवरी रविवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन होंगा.
भागवत कथा में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार दिलीप गवेया एण्ड पार्टी जोधपुर, हेमराज गोयल एण्ड पार्टी पाली, रविन्द्र राजस्थानी एण्ड पार्टी बगड़ी नगर द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जायेंगी अत: आप सभी धर्म प्रेमी बन्धु से निवेदन है कि आप सभी श्रीमद भागवत कथा का संगीतमय श्रवण करे तथा भजन संध्या में पधार कर धर्म लाभ उठावे , जिसमें कलश यात्रा 27 दिसंबर को आयोजन होंगा,गौपुत्र सेवा समिति बगड़ी नगर के संस्थापक धर्मेंद्र गर्ग ने बताया कि आयोजन की तेयारिया पुर्ण कर ली गई.