श्रमिकों को 5000 हृदय घात से बचाव के महेश आरोग्य किट बाटेंगे
श्रमिक दिवस के अवसर पर रिको क्षेत्र में आज किया शुभारंभ
भीलवाड़ा
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई बुधवार को रीको विस्तार पुर रोड पर श्रमिकों के लिए हृदय घात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट का वितरण का शुभारंभ भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर विधिवत किया गया.
मयूर फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर सर्व समाज के लिए चतुर्थ शिविर लगाकर हृदय घात से बचाव के लिए निशुल्क महेश आरोग्य किट वितरण किए गए. कार्यक्रम प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि रीको एरिया में तीन अलग-अलग क्षेत्र में शिविर लगाकर सुरेश कोगटा, राधा किशन सोमानी, प्रदीप बल्दवा के सौजन्य से रीको क्षेत्र में श्रमिकों को 5000 महेश आरोग्य किट निशुल्क वितरण किए जाएंगे।इस अवसर पर यह रहे उपस्थित
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी, देवेंद्र सोमानी,अशोक बाहेती, ओम गट्यानी, सत्येंद्र बिरला, रमेश राठी, संजय जागेटिया, सुशील मरोटीया, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकानी ,लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा, प्रकाश पोरवाल, सुरेश जाजू, सत्यनारायण सोमानी, मुकेश जागेटिया, मधुबाला महाजन, बनवारी लाल, राजेंद्र प्रसाद, अनुज, संजय, नवीन, कोगटा, विनोद त्रिपाठी ,अशोक पारीक, श्यामसुंदर शर्मा सहित मयूर फैब्रिक स्टाफ ने महेश आरोग्य किट का वितरण किया।
शुभारंभ के अवसर पर 1000 महेश आरोग्य किट का श्रमिकों को अतिथियों ने वितरण किया। कम आयु वर्ग के श्रमिकों को अचानक हार्ट अटैक आने पर मिलने वाले 30 मिनट के गोल्डन टाइम में प्राथमिक उपचार के लिए माहेश्वरी समाज द्वारा पहली बार पहलकर रिको क्षेत्र में महेश आरोग्य किट नि:शुल्क वितरण करने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़े
खेलो से शारीरिक, मानसिक व सर्वांगीण विकास होता है – कोठारी
बनेड़ा की फुलिया कलां में स्वामित्व योजना का हुआ आरंभ
यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
As a Newbie, I am always searching online for articles that can aid me. Thank you