News

जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 

अवैध खनन में लिप्त पाये जाने पर 23 लाख 50 हजार का राशि का लगाया बड़ा जुर्माना

 

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर / रायपुर -खनिज विभाग के अधिकारियों ने 17 खातेदारों के विरुद्ध पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत अवैध अतिक्रमण, खनन व परिवहन के विरुद्ध पदभार ग्रहण करने के पश्चात से ही निरंतर सख्ती बरत रहे हैं। 

 

इसी के तहत जिला कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 23 लाख 50 हजार की राशि का बड़ा जुर्माना लगाया गया।

IMG 20241127 WA0041

खनिज विभाग के एमई जगदीश मेहरावत ने बताया कि गत दिनों शिकायत के आधार पर जांच के दौरान मसूदा तहसील के राजस्व ग्राम कानाखेड़ा के ग्राम कुंडिया में मौके पर पहुंचने पर खनिज क्वार्ट्ज फेल्सपार का ताजा खनन किया जाना पाया गयाम इस पर विभाग द्वारा मौके पर जीपीएस फोटो लेकर हल्का पटवारी को मौके पर बुलाया गया।पटवारी की जांच पर उक्त भूमि खसरा संख्या 522 ग्राम कानाखेड़ा तहसील मसूदा ब्यावर में आती है जो कि खातेदारी है। खनिज विभाग द्वारा जांच करने पर उक्त खसरे में एक खनन पिट मिला जिसमें फेल्सपार खनिज का ताजा खनन करना पाया गयाखनिज विभाग द्वारा जीपीएस एवं फीते की सहायता से खनन का मापन किया गया एवं गणना करने पर लगभग 1958 टन खनिज का अवैध खनन कर बेचान किया जाना पाया गया।

 

इस पर खनिज विभाग द्वारा अमना पुत्री निजाम सहित 17 अन्य खातेदारों के विरुद्ध सदर थाना ब्यावर में एफआईआर दर्ज कराई गई एवं फेल्सपार की रॉयल्टी 120 रुपए प्रति टन तथा इसकी 10 गुना वसूली योग्य राशि लगभग 23 लाख 50हजार का जुर्माना लगाया गया ।विभाग द्वारा जांच करने पर कोई भी खनन पट्टा, एसटीपी, टीपी इत्यादि स्वीकृत नहीं किया गया ।  खनिज विभाग द्वारा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button