Short NewsLocal News
सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादड़ी में मातृभारती की बैठक संपन्न
सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादड़ी की महिला समिति मातृ भारती की बैठक संपन्न हुई
सादड़ी। मातृ भारती की बैठक में मातृशक्ति की सदस्यों से मातृभारती प्रमुख बहन विद्या तथा प्रधानाचार्य मनोहर लाल ने चर्चा करते हुए कई विषयो मार्गदर्शन किया।
उन्होंने निम्न बिंदुओं पर बातचीत की
- ईश्वर के प्रति अटूट विश्वास जगाना
- विजयदशमी कार्यक्रम मनाने और समाज में सन्देश देने की बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है.
- समाज में सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए सेवाबस्ती की कन्याओ का पूजन करना
- बस्ती परिवर्तन के लिए संस्कार केंद्र की सार संभाल करना, संस्कार केन्द्र पर जाना
- सेवा बस्तीओ में भजन कीर्तन, साप्ताहिक हनुमान का सामूहिक पाठ, बस्ती में वहां की माताओं से बातचीत करना
- बालिकाओं को घर के कार्य में पूरा सहयोग लेना, घर का कार्य सिखाना मातृ शक्ति के गुणों पर गर्व करना तथा सामाजिक,साँस्कृतिक धार्मिक कर्तव्य व मर्यादाएं सिखाना
- लोकतन्त्र के राष्ट्रीय पर्व पर शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए बस्तिओं में जागरूकता लाना आदि विषयो पर विस्तृत बातचीत की गई