Newspolitics

बारिश से किसानों की खराब हुई कटी फसल को लेकर दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री से किसानों को राहत पैकेज देने की मांग : भाकियू

पाली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल के नेतृत्व में पाली जिले व रोहट, पाली के सैकड़ों किसानों ने जिला कलेक्टर पाली के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पिछले 4 दिनों से पाली जिले व रोहट में हो रही असमय बारिश के कारण कटी हुई फसल पूरी तरह से खराब हुई, जिसका उच्च स्तरीय सर्वे करवा कर, गिरादवरी कर मुआवजा, बीमा, अनुदान व राहत पैकेज देने की मांग की।

ज्ञापन में पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पूर्व जिला परिषद् सदस्य पीराराम पटेल राणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम पटेल भीण्डर, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाराम पटेल, पाली ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल कीर, महासचिव सदाराम विश्नोई सहित अनेक किसान नेताओं ने बताया कि पाली जिले और रोहट में किसानों की पहले ही कम बरसात के कारण फसले जल चुकी थी और अब किसान अपनी बची हुई फसल को काट रहा था, अचानक पिछले 4 दिन से भारी बरसात के कारण खेतों में कटी हुई फसल मूंग, तिल, ज्वार, बाजरा, ग्वार आदि अनेक धान पानी में भीगने से सड़, गल गई और काश्तकार के मुंह आई फसल बर्बाद हो गई।

जिले के किसानों को इस वर्ष अकाल जैसे वर्ष से भी ज्यादा नुकसान हुआ है।

किसानों ने महंगा खाद, बीज, डीजल आदि कर्ज लेकर खेती की लेकिन वर्तमान में सभी फसले नष्ट हो चुकी है। अति वृष्टि से पानी से खेत भर गये और कटी हुई फसल पानी में तैर रही है। इस भारी नुकसान से किसान इस वर्ष कर्ज में डूब जायेगा।प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना जिसमें किसानों को टोल फ्री नम्बर पर 72 घण्टों में सूचना देने वाला फोन भी बन्द पड़ा है, जिससे किसान परेशान है। बीमा कंपनियों की मनमानी का खामियाजा भी किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

जागरवाल ने ज्ञापन में यह भी बताया कि जिला प्रशासन, राजस्व विभाग गांव की चौपाल व खेत में जाकर शीघ्र गिरदावरी कर नुकसान का जायजा राज्य सरकार को निष्पक्ष शीघ्र भिजवावे ताकि समय पर काश्तकार को सरकार द्वारा राहत पैकेज, अनुदान, बीमा पैकेज का लाभ मिल सके।

इस मौके पर महासचिव मांगूसिंह दूदावत, पूर्व उप सरपंच जगदीश पटेल, बिथू भीमाराम पटेल सरदारपुरा, रणछोड़राम पटेल जैतपुर, पेमाराम पटेल दिवान्दी, ओमप्रकाश वैष्णव खुटाणी, गणपतसिंह भोमिया दिवान्दी, बाबूसिंह राजपुरोहित बिठू, भगवतसिंह मूलियावास, कानसिंह जोधा खुण्डावास, चिमनाराम पटेल, वेनाराम पटेल, रूघनाथराम पटेल, तिलोकराम पटेल, रामलाल सुथार मालवा, खुदाबक्श पठान, हासम खां तेली, लक्ष्मणराम दर्जी, वेलाराम पटेल, कानाराम मेघवाल, भगवानचन्द कवाड़ जैतपुर, सोहनसिंह राजपुरोहित गुरडाई, वजाराम भील, उदाराम मेघवाल, भोमाराम भील, हीरालाल भील, महादेवसिंह जोधा मूलियावास, मनोज कुमार मीणा, रतनलाल मेघवाल खुंडावास, मांगीलाल पटेल दिवान्दी, मदनलाल भील खुटाणी, मदनलाल सैन दिवान्दी सहित मानपुरा, पाली पंचायत समिति व रोहट पंचायत समिति के सैकड़ो किसानों ने जोरदार नारेबाजी कर अपने हकों की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button