शाहपुरा न्यूजShort News
बारहठ महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
मोनू सुरेश छीपा।

शाहपुरा
श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा मतदाता साक्षरता क्लब, स्वीप एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगोली,भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ संकाय सदस्य रामावतार मीना ने विद्यार्थियों को शतप्रतिशत मतदान एवं समाज में जागरूकता के लिए आह्वान किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य मूलचन्द खटीक ने भी मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय मानदण्डों के अनुसार मतदान करने हेतु विद्यार्थियों को निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ई.एल.सी. एवं रासेयो प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने वोटर हेल्प लाइन ऐप, सक्षम ऐप, सी.विजिल ऐप एवं के.वाई.सी. ऐप के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, दिग्विजय सिंह, एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
You made some decent factors there. I regarded on the internet for the issue and located most people will go together with along with your website.