News

बाली आई माताजी की जुनी बढेर मन्दिर के गर्भगृह की दान पेटी से निकाले रुपए, आधा किलो चांदी के छत्र भी गायब

बाली में स्थित सीरवी समाज की आई माताजी की जुनी बढेर मन्दिर में बुधवार की देर रात को चोरी हो गई।

बाली पुलिस थाने में नत्थाराम सोलंकी ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि गुरुवार को सुबह पूजा के लिए गए तो बढ़ेर का ताला टूटा पड़ा था। जब अंदर जाकर देखा तो मंदिर के गर्भगृह की दान पेटी टूटी पड़ी थी। जिसके अंदर के करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी किए व मंदिर में लगे करीब आधा किलो चांदी के छत्र भी चोरी कर ले गए।

WhatsApp Image 2023 10 27 at 7.01.43 PM
फोटो केप्शन: आई माताजी की जुनी बढेर मन्दिर के गर्भगृह की दान पेटी टूटी पड़ी।

पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस मौके पर कोटवाल सोलंकी, जमादार कानाराम काग, हिम्मतमल हाम्बड, मुलाराम गहलोत, भोलाराम राठौड़, राजाराम परमार, रामलाल चौधरी, जसाराम चौधरी, जोधाराम मुलेवा, खेताराम महाराज, पुजारी मनाराम चौधरी, प्रदीप कुमार, पार्षद गोमाराम लचेटा, रामलाल चौधरी, घीसुलाल चौधरी, जसाराम परमार सहित सदस्य मौजूद थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button