News
बाली आई माताजी की जुनी बढेर मन्दिर के गर्भगृह की दान पेटी से निकाले रुपए, आधा किलो चांदी के छत्र भी गायब
बाली में स्थित सीरवी समाज की आई माताजी की जुनी बढेर मन्दिर में बुधवार की देर रात को चोरी हो गई।
बाली पुलिस थाने में नत्थाराम सोलंकी ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि गुरुवार को सुबह पूजा के लिए गए तो बढ़ेर का ताला टूटा पड़ा था। जब अंदर जाकर देखा तो मंदिर के गर्भगृह की दान पेटी टूटी पड़ी थी। जिसके अंदर के करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी किए व मंदिर में लगे करीब आधा किलो चांदी के छत्र भी चोरी कर ले गए।
पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस मौके पर कोटवाल सोलंकी, जमादार कानाराम काग, हिम्मतमल हाम्बड, मुलाराम गहलोत, भोलाराम राठौड़, राजाराम परमार, रामलाल चौधरी, जसाराम चौधरी, जोधाराम मुलेवा, खेताराम महाराज, पुजारी मनाराम चौधरी, प्रदीप कुमार, पार्षद गोमाराम लचेटा, रामलाल चौधरी, घीसुलाल चौधरी, जसाराम परमार सहित सदस्य मौजूद थे।