राजस्थानShort News

जयपुर संभाग में हुआ 9 लाख 92 हजार से ज्यादा वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जयपुर संभाग के राजकीय विद्यालयों में हुआ वृक्षारोपण - संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने शिक्षा विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को दिये थे निर्देश

  • जयपुर

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर संभाग में एक ही दिन में 9 लाख 92 हजार 241 वृक्षारोपण किये गए है।


संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर जिले में 50 हजार 104, जयपुर ग्रामीण जिले में 1 लाख 45 हजार, दौसा जिले में 3 लाख 45 हजार 243, अलवर जिले में 3 लाख 26 हजार 978, कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 81 हजार 923, खैरथल-तिजारा जिले में 23 हजार 953 एवं दूदू जिले में 19 हजार 40 वृक्षारोपण किये गए हैं।
संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि राज्य में वृक्षों की कमी एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए मानसून के मौसम में राज्य सरकार द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। अभियान के तहत वन विभाग को आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गए थे।
उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के बाद संबंधित अधिकारियों को ही पौधे की सुरक्षा एवं पर्याप्त जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

2 Comments

  1. My brother suggested I would possibly like this web site. He was totally right. This put up actually made my day. You can not imagine simply how a lot time I had spent for this info! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button