Short News

जयपुर संभाग में हुआ 9 लाख 92 हजार से ज्यादा वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जयपुर संभाग के राजकीय विद्यालयों में हुआ वृक्षारोपण - संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने शिक्षा विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को दिये थे निर्देश

  • जयपुर
  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर संभाग में एक ही दिन में 9 लाख 92 हजार 241 वृक्षारोपण किये गए है।


संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर जिले में 50 हजार 104, जयपुर ग्रामीण जिले में 1 लाख 45 हजार, दौसा जिले में 3 लाख 45 हजार 243, अलवर जिले में 3 लाख 26 हजार 978, कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 81 हजार 923, खैरथल-तिजारा जिले में 23 हजार 953 एवं दूदू जिले में 19 हजार 40 वृक्षारोपण किये गए हैं।
142042 Image 0602e3d9 eeff 4327 bc27 0855846c3f95
संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि राज्य में वृक्षों की कमी एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए मानसून के मौसम में राज्य सरकार द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। अभियान के तहत वन विभाग को आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गए थे।
उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के बाद संबंधित अधिकारियों को ही पौधे की सुरक्षा एवं पर्याप्त जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button