- भीलवाडा
(पंकज पोरवाल) श्री महेश सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एमपीएल का फाइनल मैच खेला गया। विद्यालय परिसर को खेल थीम पर सुसज्जित किया गया। फाइनल मुकाबला महेश राॅयल्स व महेश चैलेंजर्स के बीच हुआ।
सर्वप्रथम दोनों टीमों के बीच टाॅस हुआ। इसमें महेश रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का फैसला किया। महेश चैलेंजर्स ने 8 ओवर्स में 81 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेश राॅयल्स टीम 74 रन ही बना सकी। इस मैच में महेश चैलेंजर्स टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच के खिताब से जतिन चैधरी को नवाजा गया। इस अवसर पर महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेन्द्र कचैलिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, संचालक केदारमल जागेटिया, दिलीप तोषनीवाल, दिनेश शारदा, सुरेश चन्द्र काबरा, ओमप्रकाश मालू ने विजेता टीम को जीत की बधाई देते हुए टॉफी प्रदान की।
अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सचिव राजेन्द्र कचैलिया ने कहा कि इस मैच में उन्होंने विद्यार्थियों में परिश्रम व सहयोग की अद्वितीय भावना देखी। उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा ने कहा कि इस मैच में खिलाड़ियों ने जो उत्साह व मेहनत की वह देखते ही बनती है। संचालक केदारमल जागेटिया ने सभी खिलाड़ियो को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस प्रकार के खेल आयोजनों से विद्यार्थियों में आपसी प्रेम, सहयोग, सद्भावना व भाईचारे की भावना का विकास होता है।
अरविंदर कौर ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महेश सेवा समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों में खेल भावना विकसित करने के लिए भरसक प्रयास किये है। खेलों की दुनिया में ये विद्यार्थी चमकते हुए सितारे बन सके इसके लिए समय-समय पर उनका मार्गदर्शन किया है। समिति सदस्यों के अथक प्रयासों, निष्ठा और लगन से महेश स्पोर्ट्स एकडेमी निर्मित हुई जो निरंतर अबाध गति से खिलाड़ियों को तराशने का कार्य कर रही है।
Nice post! You have written useful and practical information. Take a look at my web blog UY5 I’m sure you’ll find supplementry information about Marketing you can gain new insights from.