Religious

श्रीमुनीसुवत स्वामी जन्म कल्याणक, ऐवम मोक्ष कल्याणक निमिॅत सुव्रत अंठम तप भव्य आराधना 


विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

आचार्य गुरूभंगवत विमलसागरसुरीश्रवर के आशीर्वाद से भायंदर पशिचम मे कल्याण मित्र जैन महासंघ भायंदर दुवारा आयोजित भव्य सामैया वरधोङा शनीग्रह परिपूजिताय प्रभु मुनीसुवत स्वामी, ऐवम साध्वी गुरू भंगवत विकसितमालाश्री का भव्य वरधोङा वालंचद हाईट्स से राजस्थान हाॅल 60 फीट आया गुरूभंगवत के मुखारबिंद से सामुहिक पच्छखान दिया गया अंठम तप के आराधक को ,
सुबह 9:15 बजे अंनत लबधिनिधान श्री गोतम स्वामी पुजन हुआ लाभार्थी प्रकाशभाई , मनोज,प्रविण टुकलिया परीवार बेगलोर विधीकारक बिपीन भाई संगीतकार गोरव राठोङ दोपहर 2:30 बजे सामुहिक सामाईक हुई.

प्रभावना के लाभार्थी भायंदर विधायीका गीता भरत जैन थे. भायंदर नगर की धन्य धरा पर सर्व प्रथम करूणासागर परम कृपालु श्री मुनीसुवत प्रभु के जन्म कल्याणक ऐवम मोक्ष कल्याणक निमिॅत भव्य सामुदायिक सुव्रत अंठम तप हुआ. साधना आराधना मुख्य लाभार्थी श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय गंभारा परीवार भायंदर , उतर ( अंतर )पारणा के लाभार्थी एक सद्ग गृहस्थ परीवार अंठम तप आराधना के मुख्य लाभार्थी श्रीमती मंजुदेवी मागीलाल कांकरीया सुराणा मुबई राजेद्र मोहनलाल पोरवाल सेवाङी भायंदर ( राजुभाई तिलकधारी भेरू भक्त ) साहयक लाभार्थी मंजुला फुलचद पुनमीया, शेखर केवलचंद बाफना, हंसाबेन महेद्र भाई शाह, अंनोपबाई धीसुलाल मुणोत, मनोजभाई मदनलाल शोभावत, रीटाशाह संदीपभाई पिपालिया प्रजापती , पार्वती बाई हिराचंद तातेङ कमलाबेन ईदरमल मुठलीया हस्ते रिंकू विक्रम भाई अंठम के पारणा के लाभार्थी पुष्पा बेन मागीलाल रतनचद जैन मुंबई मुनीसुवत स्वामी जन्म कल्याणक श्री शक्रसुवत पुजन संगीतकार भेरव रत्न संजय रांका मुनीसुवत पुजन संगीतकार प्रथम वसा यह जानकारी धरमेश अमृतलाल रांका बाली भायंदर ने दी यह संपुर्ण अंठम तप आराधना हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:44