खराब पड़े हैडपम्प की कोई सुध लेना वाला नहीं, ग्रामीण कई किमी दूर से पानी लाने के लिए मजबूर
मंदुरी चकशिवचेर सृष्टि देवी जो की गांव की प्रधान हैं और इनके पती विमलेश कुमार रोजगार सेवक हैं गांव वालों ने आवेदन किया की हैडपम्प खराब पडा हुआ है इसे बनवा दीजिए पानी के लिए तरस रहें हैं लोग इस भिषण गर्मी में लोग पानी के लिए एक किलोमीटर दूर जाकर पानी भरकर ला रहे हैं प्रधान जी मैं आपसे निवेदन करता हूं की हैंड पंप को बनवा दीजिए तो उन्होंने कहा कि मैं हैंडपंप नहीं बनवाऊंगा जो करना हो कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जहां जाना हो जा सकते हो जो की मैं इसके पहले वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ पर यह खबर छपा था तो इन्होंने कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकार हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकते तुम्हारे जैसे पत्रकार हमारे लिए बार बराबर है तुम्हारे जैसे पत्रकार कितने आए और कितने चले गए कोई हमारा कुछ नहीं उखाड़ सका कृपया हमारे चैनल से गुजारिश है इसे संज्ञान में लेते हुए यह न्यूज़ को छाप जाए और यह हैंड पंप के लिए वीडियो साहब को सूचना दी जाए और इसे जल्द से जल्द बनवाने के लिए कहा जाए क्योंकि इस भीषण गर्मी में गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे है.