Newsभीलवाड़ा न्यूज

गणगौर महोत्सव पर निकाली पुराना शहर माहेश्वरी महिलाओं ने भव्य सवारी

सेवरा लिए युवतियों के दलों ने बिखेरी महोत्सव की सतरंगी छटा

भीलवाड़ा 11 अप्रैल

गणगौर महोत्सव पर गुरुवार को पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ ईश्वर- गणगौर की धूम धड़ाके से सवारी निकाली।

महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा ने बताया कि गणगौर के पहले बिंदोला व हल्दी ,मेंहदी के कार्यक्रम किए गए। सजी धजी पारंपरिक सतरंगी वेशभूषा में महिलाओं ने सेवरे सजाएं।हाथी ,घोड़े,बैंड,कच्छी घोड़ी,झाकियों के साथ ठाट बाट से गंणगौर की सवारी बघियो में निकाली।
मंडल की सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान में मंगल गीत गाते चल रही थी।।सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि सवारी स्थानीय भदादा मोहल्ले, पुराना भीलवाड़ा से प्रारंभ होकर बड़ा मंदिर सर्राफा बाजार ,गुलमंडी महारानी मार्केट होते हुए माणिक्य नगर चौराहा से रामस्नेही वाटिका पर जाकर खत्म हुई, जहा महिलाओं ने खूब घूमर नृत्य किया।रास्ते में जगह जगह सभी समाज जनो ने पुष्प वर्षा और जयघोष के साथ शीतल पेय पिलाकर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि धानमंडी में हरीश पोरवाल द्वारा, बड़े मंदिर पर पुराना शहर माहेश्वरी सभा द्वारा, सर्राफा बाजार में आनंद आर्नामेंट द्वारा, महाराणा टॉकीज पर आरआर ज्वैलर्स विकास समदानी , मानिक्य नगर पर पुराना शहर महेश्वरी युवा संगठन मोनू तोषनीवाल द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं पुष्प वर्षा कर शीतल पेय पिलाया गया,इस अवसर पर संतोष तोषनीवाल, रश्मि कोगटा वैजयंती समदानी,पूजा दरक,प्रिया भंडारी,नेहा तोषनीवाल,ज्योति भदादा, उषा समदानी,रेखा समदानी,कोशल्या समदानी,वर्षा पटवारी,स्नेहलता पटवारी आदि महिला सदस्य उपस्थित रही। सेवरा के दौरान इन महिलाओं ने अपना फोटो सेशन भी किया एवं उल्लास प्रकट किया


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े 


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. It appears that you know a lot about this topic. I expect to learn more from your upcoming updates. Of course, you are very much welcomed to my website QH9 about Airport Transfer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button