सेवानिवृत्त होने पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कूपाराम का किया अभिनंदन

सादड़ी 30जून। स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कूपाराम के सेवानिवृत्त होने पर आज विद्यालय परिवार ने साल साफ़ा के साथ अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिनंदन किया व सेवाओं को सराहा।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्यों महावीर प्रसाद व कन्हैयालाल ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कूपाराम के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षाविद् छगन लाल भाटी, नैनाराम पचार, मीठा लाल बोराणा, नरेंद्र राठौड़, भीखालाल बावरी ने कूपाराम की सेवाओं की अनुमोदना की। प्रकाश कुमार शिशोदिया ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्यों सरस्वती पालीवाल सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा केनाराम गजेन्द्र सिंह व पुरुषोत्तम लाल ने भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कूपाराम ने विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मधु गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोहनलाल जाट कानाराम सोलंकी महेंद्र रावल चुन्नीलाल लोंगेशा, महेंद्र सिंह, राजकुमार समेत शिक्षा विभाग के कई कार्मिक व कूपाराम के परिवार जन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कूपाराम लगभग 33 वर्ष की सेवाओं के बाद आज सेवानिवृत्त हुए।













