Short News
काला महादेव खेड़ा में निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया
- रोहिड़ा, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत काला महादेव खेड़ा की सरपंच दुर्गा अग्रवाल की उपस्थिति में एसबीआई फाउंडेशन सेवा द्वारा वित्तपोषित विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर तारा संस्थान, उदयपुर द्वारा आयोजन कर डॉक्टर पदमा शर्मा व नर्सिंग स्टाफ मेहन्द्र मेघवंशी, हनी सोलंकी द्वारा नेत्र संम्बधी रोगियों की जाँच व दवाई वितरण की गई गई एवम निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन चयनित रोगियों को संस्थान के वाहन द्वारा उदयपुर ले जाकर ऑपरेशन सचिन भाटिया आई हॉस्पीटल, तारा संस्थान उदयपुर में निःशुल्क करवाए जाएंगे व ऑपरेशन के दौरान रोगियों के रहने व खाने की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी इस दौरान भुला के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल व कनिष्ठ लिपिक सन्तोष कुमार सैनी व तारा संस्थान के राहुल शर्मा ने सेवाएं दी।