राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर 17 वे वर्ष मे भी भव्य रक्त दान शिविर का आयोजन
मलाड मेडिकल एसोसिएशन की तत्वाधान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर 17 वे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 30 जून 2024 रविवार को सुचक अस्पताल, मलाड पूर्व मैं किया गया है।
इस रक्तदान अभियान में आप सभी का सहयोग अप्रितम रहा है और आप सभी कई वर्षों से जुड़े रहे है। हम आप सभी का अभिवादन करते है।ङाॅकटर राजेश जैन ने बताया. समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाना है रक्त दान करने वालों को धन्यवाद साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी है। आप अपने सभी संबधियों को इसके बारे में बताएं एवं स्वयं भी अपना योगदान दे ऐसी हमारी पुनःअपेक्षा है । रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान किया वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान करना, बड़ों के लिए सेवादान करना, समाज के लिए कीजिए योगदान करना तय पर सबसे बड़ी इन्सानियत के लिए किया रक्तदान । आप सभी लोग ज्यादा से लोग बड़ी संख्या में आकर इस नेक कार्य में सहभागी बने। हमे बङी खुशी हुई है. ङाॅकटर राजेश जैन , ङा राजेश पांचाल , डॉ. शालीन सोनी , प्रिती मेहता , ङाॅ मेध मेहता, ङाॅ जयेश शाह , ङाँ दर्शन सेठ , ङाॅ नरेश दांडेकर , ङाॅ सजीव मणीयार , ङाॅकटर आशीश पुरोहित , ङाॅकटर जयेश लेले ,ङाॅकटर केतन मेहता , ङाँ आगम वोरा ,
ने अपनी सेवाये दी ,मलाड मेडिकल एसोसिएशन के सभी सहकर्मियों के संग फीर एक बार रक्तदान किया रक्त दान विरो ने अपना रक्त देकर टोटल 155 युनिट रक्त जमा हुआ, रक्त बनाया नहीं जा सकता सिर्फ और सिर्फ एक इंसान ही दुसरे इंसान को दे सकता है. मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान।