News

लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ललित मेमोरियम हॉस्पिटल की तीसरी वर्षगांठ पर निःशुल्क मेघा शिविर का आयोजन होगा

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन
callwebsite

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन लॉयंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल रानी की तीसरी वर्ष गांठ एवं निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर दिनाक 03 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जा रहा है.

अध्यक्ष लॉयन नवरतन सी मेहता और सचिव व प्रोजेक्ट चैयरमेन लॉयन घीसुलाल चौधरी ने बताया की 03 अप्रैल 2024 को हमारे नए जनरल हॉस्पिटल ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल की तीसरी वर्षगांठ एवं निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वर्गीय मातोश्री फुलीबाई मानमलजी के पौत्र स्वर्गीय ललित की स्मृति में श्रीमती पवन बेन बोहरीलाल खिवेंसरा रानी/जयपुर द्वारा किया जा रहा है.

इस समारोह में आशीर्वचन हेतु श्री महामंडलेश्वर विश्व गुरु स्वामी महेश्वरानन्द पुरीजी के परम शिष्य श्री महामंडेश्वर स्वामी फूल पुरीजी व श्री श्री श्री 108 अवधेशानंद चैतन्यजी ब्रह्मचारी जी महाराज सूरजकुंड कुम्भलगढ़ पधारेंगे तथा आप महाराजजी द्वारा समारोह में मरीजों को स्वास्थ्य मार्गदर्शन भी दिया जायेगा.

समारोह में लॉयंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233E2 के DG लॉयन एस एस मंत्री एवं रीजन चेयरमैन लॉयन दीपक गोयल व जोन चेयरमैन लॉयन पंकज अग्रवाल भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे.

इस निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में निम्न चिकित्सकों की टीम द्वारा सेवाएं भी दी जाएगी जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल नायक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश पटेल जनरल फिजिशियन डॉक्टर एस डी चौधरी नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव कटारिया स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि बाला सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर रमेश जांगिड़ दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमिता जेठवा तथा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुनीता कुशवाहा द्वारा मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां मैक्रोलेब्स लिमिटेड बैंगलोर के सौजन्य से दी जाएँगी साथ ही इस शिविर में सोनोग्राफी मात्र 500 रुपये में एवं एक्स रे व शुगर निःशुल्क साथ ही मोतियाबिंद चयनित मरीजों का ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा अन्य जरूरतमंद मरीजों के आँखों की जांच कर नजर के चश्मे निःशुल्क देकर मरीजों को लाभान्वित किया जायेगा यह शिविर प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 तक आयोजित किया जायेगा.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:21