देवली कला में 20 बीघा में पौधारोपण किया जायगा इसकी शुरुआत जिला कलेक्टर ने की
देवली कंला
देवली कला में आज मॉडल चारायरागाह में करीब 30 बीघा में चारों तरफ से तारबंदी करके एक हजार 1000 वृक्षारोपण किया जाएगा, जो कि संभवतः लेकर आज बयावर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल द्वारा निरीक्षण किया गया है, जिसमें आज वृक्षारोपण मे नीमा के पौधे की शुरुआत की गई है, आज जिला कलेक्टर ने कहा कि 20 बीघा में आप अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाकर एक अच्छी शुरुआत करेंगे और अधिक पेड़ पौधे लगने से अच्छा वातावरण रहेगा, ग्राम के सरपंच रतनाराम भाना ने बताया कि शुरुआत जिला कलेक्टर द्वारा की गई है, आज नीमा के एक पौधे का वृक्षारोपण किया गया है, साथ ही इस 20 बीघा में करीब 1000 पौधे लगाए गए हैं।
अलग-अलग प्रकार व फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसका हमारे प्रत्येक नागरिक को उत्तरदायित्व दिया जाएगा, जिसका अच्छी तरह से ध्यान रखा जा सके, ताकि इस अवसर पर मुख्य कार्य अधिकारी जिला परिषद गोपाल जी जेटीए रामजीलाल जाट सहायक अभियोक्ता राम रतन ग्राम विकास अधिकारी रिधु कंवर चंद्रपाल चौधरी आनंद सिंह राजावत पटवारी गौरव शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
You could definitely see your skills within the paintings you write. The world hopes for more passionate writers such as you who are not afraid to mention how they believe. At all times go after your heart.