Newsशाहपुरा न्यूज

इंडियन पब्लिक स्कूल में सरस्वती मूर्ति की स्थापना कर की प्राण प्रतिष्ठा


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

शाहपुरा पेसवानी।   इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा में शुक्रवार को ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे से रामपाल जी बिरला व आदित्य पारीक की मुख्य यजमानी में पंडितजी से पूजा अर्चना करवाकर मां सरस्वती मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित की। विद्यालय के द्वारा स्कूल में मां सरस्वती का मंदिर बनवाकर मूर्ति का अनावरण किया ।

इसके बाद भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेम लता देवी, कन्हैया लाल पुरोहित, प्रदीप पारीक , शांतिलाल मामोडीया सरिता पारीक,साधना बिरला प्राचार्या खुशनूर बानो आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों द्वारा हवन में आहुति दी गई।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

17 Comments

Back to top button
17:04