- सादड़ी 25जुलाई।
कारगिल विजय दिवस पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास सादड़ी के तत्वावधान में विख्यात चित्रकार रामकुमार वैष्णव आना के सानिध्य में श्रीमती प्रभा वैष्णव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के 239विद्यार्थी भाग लेंगे।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि पहली बार हो रही इस श्रीमती प्रभा वैष्णव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के 42, बेथनी मिशन स्कूल के 30, स्कूल आफ़ इग्नाइटेड माइंड्स के 20, सनराइज पब्लिक स्कूल के 40,अक्सर लर्निंग एकेडमी के 12, हैप्पी किड्स स्कूल के 21, विनायक पब्लिक स्कूल के 37तथा वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के 37विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।
प्रतियोगिता के प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चित्रकार राजेन्द्र कुमार वैष्णव के सौजन्य से पारितोषिक व स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास शिक्षा के माध्यम से संस्कृति के उत्थान के लिए कार्यरत हैं।वह रणवीर सिंह पारेख स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन कर चुकी हैं।