भायंदर : विश्व वंदनीय, जन जन के तारणहार, परम पूज्य योगीराज आचार्य 1008 श्री विजय शांति सूरीश्वरजी गुरुदेव के जन्मोत्सव व दीक्षा दिन पर पूरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन श्री शांति योगी ट्रस्ट द्वारा किया गया।
भायंदर(वेस्ट) के शांति नगर,इंदिरा कॉम्लेक्स के पास स्थित गुरु मंदिर में श्री शांति योगी ट्रस्ट द्वारा वसंत पंचमी, बुधवार 14 फरवरी को सुबह 07.15 बजे गुरुदेव की पक्षाल, धुप,दीपक, वासक्षेप पुजा फूल पुजा के लाभार्थी मनोजकुमार आत्मचंदजी चोपड़ा, सुबह 09.00 बजे आरती भोपाल चंदजी जिनेन्द्रजी सेठी,मंगल दीपक स्व.मातुश्री मंगलीबाई नवलमलजी कोठारी, सुबह 11.00 से अष्टप्रकारी पूजा में शाम की आरती का चढ़ावा बोला गया।दोपहर 12.00 बजे से साधर्मीक भक्ति (गुरू प्रसादी) के बाद दोपहर 02.07 बजे से ॐ शान्ति महिला मंडल, भायंदर द्वारा गुरुदेव का सामूहिक जाप एवं सामायिक व शाम को 8 बजे से भक्ति का भव्य आयोजन किया गया।
यह खबर भी पढ़े आधुनिक युग में शिक्षा में भारतीय संस्कारों का समावेश आवश्यक : परमार
कार्यक्रम का आयोजन सभी गुरु भक्तों के सहयोग से संपन्न हुआ। पिछले कई वर्षों से गुरु मंदिर लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र हैं।हर गुरुवार को यंहा रात्रि में गुरु भक्ति का आयोजन होता हैं।