प्रतिभाओं का संरक्षण संवर्धन जरूरी -सोलंकी
- सादड़ी
प्रतिभाएं विद्यालय, समाज व राष्ट्र की अनमोल धरोहर है इनका संरक्षण संवर्धन जरूरी है।
रणवीर सिंह पारेख ने प्रतिभाओं के संरक्षण संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हम भी इनके जीवन से प्रेरणा लेकर प्रतिभाओं का संरक्षण संवर्धन करें। उक्त उद्गार शिक्षाविद् सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मोहन लाल सोलंकी ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह के तहत आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
सोलंकी ने कहा हर विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा पल्लवित पुष्पित करने के अवसर मिलने चाहिए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने प्रतिभाओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । समारोह की अध्यक्षता स्नेहलता गोस्वामी ने की।इस अवसर पर प्रकाश परमार महावीर प्रसाद कन्हैयालाल ने भी विचार व्यक्त किए।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समारोह में मधु गोस्वामी ने सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं का परिचय कराया तत्पश्चात् श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में कक्षा एक से बारह तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारेख परिवार के सौजन्य से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कविता कंवर सरस्वती पालीवाल सुशीला सोनी व मनीषा सोलंकी ने व्यवस्था संभाली।
वीरमराम चौधरी ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मनीषा ओझा, रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि 1जुलाई से मनाएं जा रहे रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।