News

ब्यावर जिला पत्रकार संघ के रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ की कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

बर मारवाड़

 

 

झुंठा ब्यावर/ रायपुर – बर में ब्यावर जिला पत्रकार संघ के रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ की कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन रविवार को बर में पाली रोड़ स्थित राजश्री कंप्यूटर्स पर ब्यावर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान सहित जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमे रायपुर ब्लॉक के कार्यकारिणी के पदाधिकारी पत्रकारों ने भाग लिया।

बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून,रायपुर ब्लॉक में पत्रकार संघ के भवन हेतु भूखण्ड संबंधित,न्यूज कवरेज के दौरान पत्रकारों को आने जाने के लिए टोल फ्री की सुविधा,रायपुर व जैतारण ब्लॉक के सभी थानों में रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों की सूची मोबाइल सहित देने,ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने व संघ में नए जुड़े पत्रकारों को पद देने,न्यूज कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ कभी कबार कोई अनहोनी घटना या बदसलूकी हो तो संगठित होकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ठोस कानूनी कार्यवाही करने,रायपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करने,प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को ब्लाक स्तर पर बैठक रखकर उसमें संगठन के सभी पत्रकार पदाधिकारियों को आवश्यक रूप से आने,पत्रकार संघ का निजी फंड बनाने हेतु संघ से जुड़े प्रत्येक पत्रकार से सहायता राशि देकर सहयोग करने इत्यादि कई प्रमुख बिंदुओ पर जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान को अवगत करवा कर चर्चा कर सभी की राय से प्रस्ताव लिया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सहित रायपुर ब्लॉक के पत्रकारों ने सहमति प्रदान की।

  बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में ब्यावर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान,संगठन मंत्री प्रकाश भाट,सचिव अनिल सिखवाल,महासचिव आनंद सोनी तथा ब्यावर जिला रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सैनी,उपाध्यक्ष राजूदास वैष्णव,सचिव चिमन सिंह राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष बलवीर जलवानिया,प्रचार मंत्री आत्माराम सैनी,प्रचार मंत्री शीतल प्रजापत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button