रानी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज, महिला ने की शिकायत

रानी स्टेशन (पाली)। रानी थाना क्षेत्र के बिजोवा गांव में एक अज्ञात चोर द्वारा एक महिला के मकान में घुसकर नकदी और सोने के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने रानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़िता वदनो बाई ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वदनो बाई पत्नी हकाराम चौधरी, जाति सीरवी, निवासी बिजोवा, तहसील रानी, जिला पाली ने रानी थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत को एक लिखित रिपोर्ट देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पीड़िता ने बताया कि वह ग्राम बिजोवा में गुरु मंगलम पेट्रोल पंप के पास निवास करती हैं। आज दिनांक 16 जुलाई 2025, दोपहर लगभग 12:15 बजे वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कृषि भूमि पर कृषि कार्य देखने गई थीं। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था क्योंकि वह अकेली ही निवास करती हैं। उनके पुत्र रोजगार के सिलसिले में रानी से बाहर रहते हैं।
घर लौटने पर टूटी अलमारी और गायब मिला सामान
पीड़िता वदनो बाई ने बताया कि जब वह लगभग 1:10 बजे वापस घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी और मजू के ताले टूटे हुए मिले। चोरी की गई वस्तुओं में शामिल हैं:
- सोने की कंठी – अनुमानित वजन 25 ग्राम
- नकद राशि – ₹12,000
इनकी कुल कीमत लगभग ₹1.5 लाख से अधिक आंकी जा रही है।
थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
रानी पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत ने बताया कि चोरी की जांच प्राथमिकता से की जा रही है और जल्द ही चोर का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।