NewsShort News

देवली कंला के प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन, धर्मगुरु दीवान ने फीता काटकर किया उद्धघाटन

देवली कंला

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – देवली कंला में चंडावल रोड पर बनाए गए गांव के मुख्य प्रवेश द्रार का उद्घाटन शनिवार शाम को पूर्व कैबिनेट मंत्री एव सीरवी समाज के धर्मगुरु दिवान माधोसिंह एव मादावत परिवार की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।

सरपँच रतनाराम भाना ने बताया कि इस प्रवेश द्रार का निर्माण भामाशाह रेखा देवी मोहनलाल मादावत ने स्वर्गीय सिणगारी देवी धर्मपत्नी स्व. दौलाराम मादावत एव स्व. तुलसीदेवी धर्मपत्नी गुणेशराम मादावत की स्मृति में प्रवेश द्रार का निर्माण करवाया गया। कार्यक्रम में दिवान माधोसिंह ने कहा कि अपनी गाढ़ी कमाई से कुछ हिस्सा ऐसे नेक कार्यो में लगाना चाहिए एव गांव के विकास में इसी तरह सभी भमशाओ को सहयोग करना चाईए। इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम विकास कमेटी द्रारा सभी अतिथियों का स्वागत एव बहुमान किया गया । इस दौरान पूर्व उपसरपंच रतनलाल छोयल, पूर्व सरपँच केशाराम सीरवी, पंचायत समिति सदस्य गोरी देवी, डेयरी अध्यक्ष ओमप्रकाश सीरवी, पुखराज मादावत, सुभाष भंडारी,कानसिंह चौहान,सत्यदेव छिपा,गोशाला अध्यक्ष मलाराम सीरवी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024 04 28 at 19.05.41 1


How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े  गोगा महाराज मंदिर कोठार गांव में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. Merely wanna remark on few general things, The website style and design is perfect, the content material is real superb. “To establish oneself in the world, one has to do all one can to appear established.” by Francois de La Rochefoucauld.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button