पाली 8 मई
विश्वकर्मा जांगिड़़ समाज सेवा समिति पाली की और से अमावस्या को पाली के विश्वकर्मा मंदिरो में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसके तहत समाज बंधुओ के अपार समुह की उपस्थिति में सुबह 8 बजे प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक किया गया।
विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा ने बताया कि भगवान विश्वेश्वर महादेव के रूद्राभिषेक कार्यक्रम में विश्वकर्मा जांगिड़़ समाज सेवा समिति पाली के उपाध्यक्ष बंशीलाल उमराणियां धर्मपत्नी उमादेवी सहित सपत्नीक मुख्य यजमान बनकर पूजा और प्रसादी के लाभार्थी बने। रूद्राभिषेक के बाद भगवान विश्वकर्मा की महाआरती करके सबके कल्याण की मंगल कामना की गई। प्रचार मंत्री अमरचंद बुढल ने बताया की रूद्राभिषेक के बाद 10:30 बजे वीर दुर्गादास नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में अमावस्या के यज्ञ का आयोजन किया गया । दोपहर 2 से 6 बजे तक जांगिड़ समाज महिला मण्डल द्वारा भजन सत्संग का आयोजन कर भगवान विश्वकर्मा के शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कई महिलाओं ने भजनों पर भक्ति भाव से भी नृत्य किया।
सायं 6 बजे सायंकालीन आरती के बाद विश्वकर्मा जांगिड़़ समाज सेवा समिति की और से संरक्षक भंवरलाल आसदेव के नेतृत्व में वर्तमान लाभार्थी उमराणियां परिवार के बंशीलाल, एवं गत महीने के लाभार्थी ओमप्रकाश कूलरिया परिवार का समिति संरक्षक भंवरलाल आसदेव के नेतृत्व में स्वागत पट्टिका साफा बंधवाकर माल्यार्पण और सम्मान पत्र भेंटकर समाज बंधुओ की और से बहुमान किया गया। उसके बाद सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।
Read also मातृदिवस के लिए बेस्ट कविता “अन्धा प्यार” आईएएस टीकमचंद बोहरा की कलम से
कार्यक्रम में डायाराम सायल, भंवरलाल बेगड़़ , ओमप्रकाश लूंजा, ओमप्रकाश कुलरीयां, मधुसुदन बूढल, गोरधनलाल सायल, पारसमल बूढल, राजेन्द्र जोपिग, शंकर लाल जांगिड़, घेवरचन्द सायल, दुर्गाराम सायल, सोम प्रसाद सायल, इन्द्रप्रकाश किंजा, सत्यनारायण बुढल, गजेंद्र किंजा, संपत छड़ियां, विकास दायमा, ओम प्रकाश लिंकड, महेंद्र वाणेचा, केवल नागल, धनराज नागल, विवेक जीलोया, भेरा राम छडिया, चेतन चवला, सुरेश जांगिड़ सहित कई समाज बंधुओं का सहयोग रहा।
Real good info can be found on blog. “Even if happiness forgets you a little bit, never completely forget about it.” by Donald Robert Perry Marquis.