SCHOOLEDUCATIONShort News

देलवाड़ा में कारगिल युध्द के शहीदों के बलिदान एवं शौर्य को याद किया

देवली कलां/दिलीप चौहान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा में 1999 के कारगिल युध्द में विजय के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को याद किया गया।


“कारगिल विजय दिवस” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन उप-प्रधानाचार्य शकुन्तला शर्मा एवं प्रथम सहायक संगीता शर्मा के नेतृत्व में किया गया। सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को श्रधांजलि दी गई। अध्यापक देवेन्द्र गण्डेर द्वारा कारगिल युध्द में अपने प्राणों का सर्वौच्च बलिदान करने वाले वीर शहीदों कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन अनुज नायर, कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय आदि के बारे में विधार्थियों को अवगत कराया।

अध्यापक देवेन्द्र गण्डेर ने विधार्थियों को कारगिल युध्द की प्रष्ठभूमि का संक्षिप्त विवरण विधार्थियों को दिया। कार्यक्रम में साक्षी, बीना, मनीष योगी, हिमांशु बोयत आदि विधार्थियों द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुमित्रा हरितवाल, सरिता मीणा, रामकिशोर सालोदिया, किशोर कुमार, देवेन्द्र गण्डेर, मंजु कुमारी, ममता जाखड़, पारसमणि मिश्रा, रेणु सिंहल, शिवराज चौधरी, सुरेश कुमार सेन, मीनाक्षी शर्मा, प्रीति महावर, राजकुमारी बैस, गायत्री अग्रवाल, सुरेश चौधरी, सुरेश कुमार शिक्षकों के द्वारा सहयोग किया गया। भारत माँ के जयकारों से सम्पूर्ण विद्यालय परिसर गुंज उठा। कार्यक्रम का समापन जोश के साथ से भरपूर राष्ट्रगान के साथ हुआ।

2 Comments

  1. I would like to express my thanks to you just for bailing me out of this circumstance. After looking out throughout the world wide web and coming across views which were not powerful, I was thinking my entire life was over. Being alive without the presence of strategies to the issues you have solved all through your good write-up is a critical case, and those that might have badly affected my entire career if I had not come across your website. Your own personal understanding and kindness in playing with every item was tremendous. I don’t know what I would’ve done if I hadn’t encountered such a step like this. I’m able to at this time look forward to my future. Thanks very much for your professional and sensible guide. I won’t hesitate to refer the website to any person who should get recommendations about this matter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button