राजस्थानEDUCATIONShort News

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के छात्र E- PCP के कार्य 15 जून तक ऐप से कर पाऐंगे पूरा


जयपुर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं के सत्र 2023-24 के स्ट्रीम-1 में पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए सैद्धान्तिक और प्रायोगिक विषयों के “ई-व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम (e-pcp) का संचालन Rajasthan State Open School  मोबाईल ऐप एवं वेबसाइट के माध्यम से किया जा रहा है। सभी अभ्यर्थियों को गूगल प्लेस्टोर से Rajasthan State Open School ऐप एवं वेबसाइट द्वारा अपनी SSO ID से लॉगिन कर निर्धारित अवधि में ई-पीसीपी कार्य पूरा करना होगा।

 
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि छात्रहित में ई-पीसीपी की अवधि 04 जून 2024 से बढ़ाकर 15 जून 2024 कर दी गई है। उक्त ऐप का क्रियान्वयन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए किया गया है। इससे अभ्यर्थी बिना रूकावट के किसी भी स्थान से अपनी परीक्षा की तैयारी ई-कॉन्टेंट द्वारा एवं ई-पीसीपी में भाग ले सकते है, जिससे उनके कार्यदिवस में कोई बाधा न हो एवं उनके समय, श्रम एवं धन की बचत हो सके।
 
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने नजदीकी संदर्भ केंद्र या कार्यालय के दूरभाष नंबर 0141-2717074 पर संपर्क कर सकते हैं या ई-मेल admmrsos@gmail.com  पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त, आर.एस.ओ.एस. की वेबसाइट http://rsos.rajasthan.gov.in  से भी सूचना प्राप्त की जा सकती है।

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DEVELOPMENT AND WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button