Short Newsस्थानीय खबर
दुर्गाष्टमी के दिन आशापुरा माताजी में आयोजित यज्ञ अनुष्ठान में आहुतियां दी
नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गाष्टमी के दिन आशापुरा माताजी नाडोल में पूजा धूमधाम से हुई. आज के दिन सभी देवस्थानो पूजा पंडालों एवं मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. श्रद्धालु जीवन रक्षक रक्तदाता सनातन संगठन के रामपाल सिंह मेवाडा ने मां को प्रसाद चढ़ाया और यज्ञ में आहुतियां देकर आरती में भाग लिया.
- जीवन रक्षक रक्तदाता सनातन संगठन के रामपाल सिंह मेवाडा ने बताया कि अनंत आद्या शक्ति राजराजेश्वरी आशापुरा माताजी नाडोल में हवन अष्टमी के दिन आहुतियां दी।
इस अवसर पर परमानंद राजपुरोहित, रेवा शंकर व व्यवस्थापक लाल सिंह शक्तावत के सानिध्य में पुजारी अमर सिंह, मदन सिंह राव, गीता मेवाड़ा, रणजीत सिंह, सूरज भान सिंह, ट्रस्ट के सदस्य और देश भर से श्रद्धालुओं ने माता की चौखट पर माथा टेका और मातेश्वरी के किए दर्शन कर देश की खुशहाली कि कामना की है।