Short Newsस्थानीय खबर
सुमेरपुर: करंट लगने से एक राष्ट्रीय पक्षी की मौत
फूलचंद सोलंकी, सुमेरपुर संवाददाता

सुमेरपुर
उपखंड क्षेत्र के पावा गांव स्थित महादेव कृषि फार्म पर सोमवार को लाईट से करंट लगने से एक राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई ।
उपखंड क्षेत्र के पावा गांव स्थित महादेव कृषि फार्म पर सोमवार को लाईट से करंट लगने से एक राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई ।
जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्मानपूर्वक उसका अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान विश्व हिंदू महासमिति के पाली जिलाध्यक्ष पंडित घीसूलाल ओझा , शंभूसिंह सोलंकी , प्रदीप ओझा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े चुरू लोकसभा प्रत्यासी देवेन्द्र झाझड़िया का भारत माता आश्रम में स्वागत कार्यक्रम
सुमेरपुर: जहां शांति होती है वहा लक्ष्मी का रहता है ठहराव-मुनि अनंत पुण्य
फालना की अचला शर्मा को जयपुर में नारी गौरव सम्मान हुआ प्राप्त