News
सादड़ी – गाइडर पालीवाल स्थानीय संघ रत्न से किया सम्मानित
श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में कार्यरत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा स्थानीय संघ रत्न से सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।
- पालीवाल को इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों के साथ साथ स्काउट गाइड, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि सरस्वती पालीवाल द्वारा गत वर्ष 20गाइडस को राज्य पुरस्कार करवाने व अंतराष्ट्रीय जंबूरी में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए 23सितंबर को क्षेत्रपाल महाविद्यालय देसूरी में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड के पदाधिकारियों बाबूसिंह राजपुरोहित व गोविंद मीणा के सानिध्य में सम्मानित किया गया था।
आज विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार मधुगोस्वामी कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर प्रकाश कुमार शिशोदिया वीरम राम चौधरी रमेश सिंह मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने 22सितंबर को ही जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में जीत हासिल की थी।