सादड़ी: सेक्टर मजिस्ट्रेट भजनलाल ने विद्यार्थियों को बताई सुव्यवस्थित मतदान प्रणाली
सादड़ी डीएमबी विद्यालय में विद्यार्थियों ने सुव्यवस्थित मतदान एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में सेक्टर मजिस्ट्रेट भजनलाल के साथ में जाना और समझा
मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए स्वीप निर्वासन विभाग का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
सादड़ी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए स्थानीय देवीचंद मयाचंद बोरलाईवाला हाय सेकेंडरी स्कूल में सेक्टर मजिस्ट्रेट भजनलाल के सानिध्य में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों से जागरूक मतदाता बनकर मतदान करने एवं अपने अभिभावकों पड़ोसियों रिश्तेदारों को मतदान की महत्वता बता कर उन्हें मतदान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया ततपश्चात सेक्टर मजिस्ट्रेट भजनलाल ने विद्यार्थियों से यह अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में जो जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, उसे अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी दें। उन्होंने कहा की वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है, इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत के लोकतंत्र को और मजबूत बनाना चाहिए।
- इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भजनलाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी स्थित बूथ संख्या 149, 150 और 151 का भौतिक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सादडी भाग संख्या 151 के बी.एल.ओ.गौतम पालीवाल ने स्वीप कार्यक्रम के तहत 80+आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं का माल्यार्पण, अभिनन्दन कर मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान बीएलओ रविंद्र कुमार चौधरी, गौतम चंद पालीवाल, मानाराम और विद्यालय के ओमप्रकाश शर्मा, किशन सवंसा, मोहनलाल जाट सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
Pretty section of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I acquire actually enjoyed account your blog posts. Any way I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently rapidly.