Local NewsShort News
सादड़ी: श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए वार्ड-24 की बैठक आयोजित
वार्ड 24 में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत को तिलक लगाकर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर पूजित अक्षत का स्वागत किया।

वार्ड समिति की बैठक में विहिप के धीरज राजपुरोहित ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बारे में उपस्थित वार्ड समिति के सदस्यों को बताया कि सैकडो वर्षो से चले आ रहे संघर्ष के बाद हमे यह पल प्राप्त हुआ है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त वार्ड में 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक घर घर जाकर अक्षत व निमंत्रण देने तथा विभिन्न आयोजन करने है। 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन विशेष आयोजन में यज्ञ हवन, सुंदर कांड पाठ, मंदिरों की साज सज्जा, घर में कम से कम 5 दीपक जलाकर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अपने वार्ड में भव्य बनाए।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से जुडी इन खबरों को भी देखे
राम काज में बच्चे व मातृशक्ति भी पीछे नहीं, अयोध्या से आए अक्षत घर घर पहुंचाने की तैयारियों में जुटे
वार्ड समिति संयोजक कृष्णकुमार कवाडिया ने कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को अपनी आंखों से होते देखना अपने लिए सौभाग्य की बात है। अतः राम काज में हम पीछे नहीं रहे। सभी लोग बढ़ चढ़ कर राम काज में शामिल हो।

इस अवसर पर वार्ड समिति की बैठक में रामजन्म भूमि के इतिहास व इस हेतु हुए संघर्ष को भी बताया गया। बैठक में महिलाओं ने प्रतिदिन शाम को मंगल गीत का आयोजन करने के लिए सहमति जताई।

इस दौरान कृष्णकुमार कवाडिया, धीरज राजपुरोहित, दिनेश लूणीया, घिसूलाल प्रजापत, चेनाराम, प्रकाश प्रजापत, रमेश कपूकरा, पुनाराम प्रजापत, पेमाराम प्रजापत, मुकेश, राकेश, जसराज प्रजापत, वेलाराम लूणिया, घिसूलाल लूणीया, खुशाल, प्रिंस, भूमेश, उमीबाई, टीपू देवी, जग्गी देवी, जमनी देवी, सुमित्रा देवी, लीला देवी, पुष्पादेवी, कन्या देवी, संगीता देवी, तुलसी बाई सहित कई लोग उपस्थित रहे।
You should take part in a contest for one of the best blogs on the web. I will recommend this site!