News
लांपी में 52 साल बाद आयोजित हुआ सर्वजातीय समुद्र मंथन महोत्सव
देसूरी। लांपी में बुधवार को 52 साल बाद सर्वजातीय समुद्र मंथन महोत्सव उत्साह एवं आस्था पूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान भाइयों ने बहनों को चुंदडी ओढ़ाकर व हाथ पकड़कर तालाब से बाहर निकालने की रस्म अदा की।
इस आयोजन में महिलाओं व उनके भाई,रिश्तेदार एवं ग्रामीण सुबह सात बजे ढोल बाजे के साथ मोरला तालाब पर पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद मंथन की रस्म अदा की गई। जिसमे सभी जातीय समाज के लोग मौजूद रहे। महोत्सव में भाग लेने हजारों महिला पुरूष मौजूद होने से मेले सा माहौल बन गया।
‘विप्र कल्याण बोर्ड़ सदस्य राजपुरोहित ने ओढाई चुंदडी’
इस आयोजन के दौरान राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड़ सदस्य भैरूसिंह राजपुरोहित भी लांपी पहुंचे और अपनी बहन को चुंदडी ओढाई और हाथ पकड़कर तालाब से बाहर निकालने की रस्म अदा की। इस दौरान उनके बहनोई नारायणसिंह राजपुरोहित, भाणेज विक्रमसिंह राजपुरोहित सहित परिजन मौजूद रहे।