जरूरतमंद विद्यार्थियों और रोगियों की सेवा से मिलता है सुकून – जगदीश गोयल
- पाली
रेडक्रास सोसायटी पाली जिला अध्यक्ष जगदीश गोयल ने कहां की जरूरतमंद विद्यार्थियों और रोगियों की सेवा से आत्मसंतोष मिलता है यह सेवा ईश्वर का साक्षात्कार करने के समान है।
उपाध्यक्ष मेघराज बंब ने कहां कि रेडक्रास सोसायटी का ध्येय रोगियों और जरूरत मंद लोगों की सेवा करना ही है, सेवा करने से सकून मिलता है। वे शनिवार निकटवर्ती केरला गांव की स्कुल में विधार्थियों और ग्राम वासियों को सम्बोधित कर रहे थे। रेडक्रास सोसायटी की और से अध्यक्ष जगदीश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेघराज बंब, उपाध्यक्ष राजेश बलाई, सचिव धर्मेंद्र कोठारी, अब्दुल सत्तार सिलावट कार्यालय इंचार्ज दिनेश कुमार के हाथों स्कूल के 89 विधार्थियों को बूट, मोजे, पानी की बोतलें, बिस्कीट और बैग और दो जरूरत मंद विधार्थियों को रेडक्रास किट वितरण किये गये। जिसको प्राप्त कर बच्चे खुश हुए, उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।
इससे पूर्व रेडक्रास पदाधिकारियों का केरला स्कूल में पधारने पर प्रधानाध्यापक जबरसिंह राठोड़ के नैतृत्व में स्टाफ भरत सोलंकी, जया व्यास एवं ग्राम वासियों की और से घेवरचन्द आर्य, तेजाराम सिरवी, पुखराज सुथार, हरजीराम काग अचलाराम वर्पा, मांगीलाल सीरवी सुल्तान खां आदि द्वारा स्वागत किया गया।