शाहपुरा न्यूजबड़ी खबर

शाहपुरा में महेश नवमी के मौके पर निकली भव्य शोभायात्रा में पानी बचाओ व स्वच्छता अभियान पर दिया जोर

  • शाहपुरा 

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

माहेश्वरी समाज द्वारा आज शनिवार को महेश नवमी पर भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लाष के साथ निकाली गई जिसमें पुरुषों ने सफेद वस्त्र तथा महिलाओं ने चुनरी पोशाक में बढ़ चढ़कर भाग लिया।


शोभायात्रा में शिव के झांकी आकर्षण का केंद्र नहीं समाज के प्रचार प्रमुख चांदमल मुंदडा व राम प्रकाश काबरा ने बताया कि महेश नवमी पर भव्य शोभा यात्रा दोपहर 3:30 बजे बाद माहेश्वरी पंचायत भवन से शुरू होकर सदर बाजार बालाजी छतरी बुद्ध पुरी का चौक एजेंसी मोहल्ला कोठार मोहल्ला नया बाजार मुख्य मार्ग से होती हुई पुनः माहेश्वरी पंचायत भवन जाकर संपन्न हुई शोभा यात्रा में नागरिकों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा मिल्क रोज आइसक्रीम अल्पाहार आदि की भी समाज के लोगों द्वारा व्यवस्था की गई शोभायात्रा से पूर्व महेश नवमी पर प्रात 6 बजे माहेश्वरी पंचायत भवन में यज्ञ हुआ तथा प्रातः 7 बजे गोविंद देव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक किया गया एवं 6:30 बजे बाद रामकोठी परिसर रामद्वारा में महादेव महा प्रसादी का आयोजन हुआ महेश नवमी के दिन माहेश्वरी समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे महेश नवमी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज माहेश्वरी महिला मंडल माहेश्वरी युवा संगठन के पदाधिकारी में सदस्यों ने सराहनीय सहयोग देकर सफल बनाया।

  • महेश नवमी महोत्सव में महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह हुआ नगर माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी महोत्सव पांच दिवसीय कार्यक्रम में आज अंतिम दिन प्रतियोगिताएं एवं रात्रि कालीन महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए.

प्रचार प्रमुख चांदमल मुंदड़ा राम प्रकाश काबरा ने बताया कि आज अंतिम दिन माहेश्वरी पंचायत भवन में प्रतियोगिताएं आयोजित में सोलो शब्द जूनियर डांस में विरांशी बिडला प्रथम आराध्या धूपड द्वितीय जूनियर में आराध्या असावा प्रथम मानवी अजमेरा व आरवी मंत्री द्वितीय ग्रुप डांस जूनियर आशरिया मानवी प्रियाशी प्रथम अदिती सोनी द्वितीय ग्रुप विचित्र वेशभूषा में सानवी मणियार प्रथम नैतिक सोनी एवं मनीष सोनी द्वितीय मैधावी विद्यार्थियों में अनिका.काबरा चेरी सोनी स्वाति मुंदडा मनस्वी काबरा वत्सल काबरा प्रषाव तोषनीवाल अक्षरा झवर श्रेयल.झवर आरव.मणियार भूमिका बली को सम्मान किया उच्च शिक्षा क्षेत्र में श्रेया माहेश्वरी मोनिका झवर प्रतीक मुंदडा कृष्णा. मणियार पल्लवी लड़ा अंशिका चेचानी.को सम्मान विद्यार्थी खिलाड़ियों में शिवंशी माहेश्वरी श्लोक जागेटिया गर्वित सोमानी केशव सोमानी हार्दिक माहेश्वरी संध्या माहेश्वरी तनमय दाखेड़ा मुस्कान माहेश्वरी का सम्मान हुआ. कार्यक्रम में बालमुकुंद तोषनीवाल महेंद्रझवर विमल झवर सुनील सोनी गुलाबचंद पोरवाल सुभद्रा हेड़ा द्वारा खिलाडियों मेधावी छात्रों व उच्च शिक्षा श्रेणी के विद्यार्थियों को सम्मान कर पारितोषिक दिया।

महाप्रसादी में झूठा नहीं छोड़ने व डिस्पोजल रहित रखकर पर्यावरण बचाओ का दिया माहेश्वरीयो ने संदेश, शहर के 16 मंदिरों में भगवान शंकर के किया महाभिषेक, चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में लगाया छप्पन भोग

श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान आज महेश नवमी के महापर्व के अवसर पर धूम धड़ाके के साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में वाटर हार्वेस्टिंग की एक विशेष झांकी अंत में शोभायात्रा में सम्मिलित की गई जिससे भीलवाड़ा वासियो को जल ही जीवन है एवं पानी बचाओ का संदेश दिया साथ ही शोभायात्रा के दौरान अल्पाहार के दौरान फेके गए प्लेटो व गिलासों को हाथो हाथ साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया रामेश्वरम में माहेश्वरी समाज के भगवान शंकर के महाप्रसाद के महासंगम के अवसर पर झूठा नहीं छोड़ने का संदेश दिया इतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाए नाली में इस संदेश को साकार करते हुए झूठी प्लेट रखने के सभी स्थानो पर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी खड़े होकर झूठा नहीं छोड़ने का संदेश दिया इस बार महा प्रसादी को डिस्पोजल रहित किया गया.

  • नगर अध्यक्ष केदार गगरानी में मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरुक करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यह प्रयास किया गया, साथ ही महाप्रसादी में समाज के लोगों को समाज के लोगों ने ही भोजन कराया।

संयोजक राधेश्याम सोमानी उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि शोभा यात्रा में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ,प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, कैलाश कोठारी लादूराम बांगड़ गोपाल राठी ,राधा किशन सोमानी केदार जगेटीया , केदार गगरानी संजय जगेटीया अशोक बाहेती, रमेश राठी सहित सभी पदाधिकारी आगे आगे चल रहे थे.

महेश नवमी के अवसर पर आज साय शोभायात्रा राजेंद्र स्कूल से प्रारंभ होकर मुरली विलास रोड, रेलवे स्टेशन, गोलप्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, सुभाष मार्केट होते हुए राजेंद्र मार्ग स्कूल पहुंची शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं ने रास्ते में पुष्प वर्षा की एवं शीतल पेय पिलाया ,शोभा यात्रा से पूर्व बड़े मंदिर की बगीची से होते हुए मुख्य मार्ग से बुलेट मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसमें पुरुष व महिलाएं केसरिया साफा पहन कर बुलेट रैली में शामिल हुई जिसमें आगे टेंपो में चार ढोल बजाते हुए चल रहे थे.

महोत्सव सहसंयोजक सुरेश बिरला के जी राठी ने बताया कि शोभायात्रा में अजमेर से मगाये बड़े ड्रोन से पहली बार हर चौराहे पर गुलाब कि पत्तियों से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई रेलवे स्टेशन सरकारी दरवाजा गोलप्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र भोपाल क्लब होतेहुए,सुभाष मार्केट ,नगर परिषद चौराहा पर शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों पर पुष्प वर्षा की गई इसके लिए गुलाब कि पत्तियों अजमेर से मंगवाई गई शोभा यात्रा के दौरान युवा संगठन, क्षेत्रीय सभाओं, संस्थाओं द्वारा जोरदार पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा मार्ग पर स्वागत किया गया.

महेश नवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं रामेश्वरम भवन में महासंगम प्रसादी के लिए समाज जनों ने शोभायात्रा के बाद श्रीनगर सभा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 8 बसें लगाई जिसमें समाज जनों को निशुल्क रामेश्वरम तक महाप्रसाद में ले जाया गया तत्पश्चात उन्हें अपने-अपने स्थान पर छोड़ा गया. महेश नवमी के अवसर पर भीलवाड़ा शहर में 11 बड़े चौराहे सजाए गए जिसमें लाइटे, रंगीन चुनिया, जय महेश के मल्टी कलर नारे के बोर्ड लगाये गए जो आकर्षण का केंद्र लग रहे थे.

शोभायात्रा प्रभारी उदयलाल समदानी ने बताया कि शोभा यात्रा राजेंद्र मार्ग स्कूल से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होते हुए पुन: राजेंद्र मार्ग स्कूल समाप्त हुई शोभायात्रा में पुरुष सफेद पोशाक पहन कर शोभायात्रा के आगे व महिलाएं पीली साड़ी धारण कर शोभा यात्रा के बीच में चल रही थी शोभा यात्रा के प्रारंभ में चार ढोल उसके बाद माइक टेंपो,चार बेन्ड,8-घोड़े ,हाथी शहनाई वादक चल रहे थे उसके बाद 20 महिला सदस्यों का एक ड्रेस एक वेशभूषा में महिला बेन्ड अलग ही धुन बजाकर चल रहा था भगवान महेश की झांकियां व वाटर हार्वेस्टिंग से संदेश देती पानी बचाओ की झांकियां चल रही थी शोभायात्रा जिस मार्ग से गुजरी पूरे मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं के 101 स्वागत द्वार लगाए गए जो मानो शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे.

शहर के 16 स्थानो पर भगवान महेश के महा अभिषेक एवं बड़ा मंदिर में छप्पन भोग लगाया गया नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा एवं मुख्य प्रभारी अर्चित मुंन्दडा व अंकित लखोटिया ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 16 स्थानो पर भगवान शंकर का एक साथ विभिन्न मंदिरों में दूग्धाभिषेक व महा अभिषेक किया गया.

भीलवाड़ा शहर के विभिन्न मंदिरों में 16 स्थान पर भगवान शंकर शिवलिंग का महाअभिषेक किया गया मुख्य आयोजन गोपाल द्वारा मंदिर में प्रातः 5:30 महाअभिषेक संपन्न हुआ बाकी 15 स्थान पर प्रात 7बजे दुग्धभिषेक शुरू हुआ एवं 9 बजे आरती की गई महा अभिषेक के मुख्य प्रभारी गोपाल लाल जागेटीया, अशोक काबरा, रामनारायण बाहेती, रमेश बाहेती ,बद्री लाल राठी, संजय लौहोटी, राजेश जागेटिया, जमनालाल बांगड़, शांतिलाल पोरवाल, रामपाल लाठी ,पुरुषोत्तम जागेटीया, सत्यनारायण तोतला, ऋषभ पोरवाल सम्मिलित हुए.

सहसंयोजक सुरेश बिरला के जी राठी ने बताया कि महेश नवमी के अवसर पर लगातार विगत10 वर्षों से श्री माहेश्वरी समाज श्री बड़ा मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में शांतिलाल ,सत्यनारायण, संजय व रीना डाड परिवार की ओर से चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 तक 56 भोग दर्शन एवं भजन सरिता का आयोजन होगा महा आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.

माहेश्वरी समाज के महाप्रसाद में 18000 माहेश्वरीयो का महासंगम हुआ

हरनी महादेव रोड स्थित समाज के रामेश्वरम भवन में महेश नवमी के अवसर पर 18 हजार स्वजनों का भगवान महेश का महा प्रसादी का महासंगम हुआ जिसमें 22 काउंटर लगाकर विभिन्न महिला व पुरुष क्षेत्रीय सभाओं को जिम्मेदारी दी गई माहेश्वरी समाज के लोगों ने माहेश्वरी समाज के लोगों को भोजन प्रसाद करवाया समाज के अभिजीत शारडा, प्रहलाद नुवाल,दिनेश पेड़ीवाल गोपाल नारानीवाल, बबलू लाहोटी मनोहर अजमेरा कैलाश ईनाणी, मनोज नवाल,प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, राजेंद्र तोषनीवाल,सीमा कोगटा ,प्रीति लोहिया ,सुमन सोनी ,पंकज पोरवाल सहित समाज के सैकड़ो जन व्यवस्था में लगे थे

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. When I initially commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a remark is added I get four emails with the identical comment. Is there any manner you’ll be able to take away me from that service? Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button