National NewsNewsReligious

सेवाभारती नागौर ने किया 161 कन्याओ का पूजन

सेवा भारती समिति नागौर द्वारा केशवदास जी की बगीची में आज पूज्य संत जानकी दास जी महाराज के पावन सानिध्य में 161 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया.

 यजमानों द्वारा कन्याओं के चरण धोकर 
तिलक लगाकर उनका उपहार दिए गए।

इस अवसर पर हेमंत जोशी ने कहा कि हमारी संस्कृत में प्राचीन काल से ही नारी को विशेष स्थान दिया गया है। बिना नारी के हमारे कोई भी धार्मिक अनुष्ठान पूरे नहीं होते।

पूज्य संत जानकी दास जी महाराज ने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। नारी को पुरुष की अर्धांगिनी माना गया है। नारी शक्ति क्षमता और दया की सरकार मूर्ति होती है।

भोजन प्रसादी की व्यवस्था लोकेश टाक के आर्थिक सहयोग से की गई। पूज्य संत जानकीदास जी महाराज ने सभी कन्याओं को उपहार स्वरुप टिफिन दिए।

इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख नटवर राज, नागौर जिला संरक्षक भवानी शंकर रांकावत, पुरुषोत्तम राजवंशी, जिला अध्यक्ष रामकुमार भाटी, जिला मंत्री हरिकिशन टाक, चिकित्सा आयाम प्रमुख चंपालाल सांखला, नगर अध्यक्ष पवन जोशी, प्रान्त सुपोषित आयाम प्रमुख उम्मेद राज शर्मा शिवदेव भाटी, जगदीश वैष्णव,शिव शंकर व्यास, भोजराज सारस्वत, हरिराम धारणिया, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, रामेश्वर लाल सारस्वत, कमल सोनी, राजेश रावल, कपिल, नागर चंद्र भार्गव, गंगा सिंह भाटी, मेघराज राव, नंदकुमार, जीतूराम सेन कृतिक टाक प्रहलाद भाटी, दिलीप तेजस्वी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:19