राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शाहपुरा की बेटियों ने लहराया परचम
शाहपुरा जिले से सेपक तकरा खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली यह पहली खिलाड़ी बनी है।

शाहपुरा
शाहपुरा जिले के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सांगरिया की बेटियों ने कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय सेपक तकरा खेल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सब जूनियर डबल्स इवेंट में पूजा गोस्वामी ने गोल्ड मेडल व जूनियर वर्ग की क्वाइड इवेंट में अनामिका लोहार ने सिल्वर मेडल जीत कर राजस्थान का मान बढ़ाया।
बेटियों की इस ऐतिहासिक जीत पर सांगरिया में आतिशबाजी कर व मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई। कोच व शारिरिक शिक्षक विपिन स्वरुप गौड़ ने बताया कि छात्राओं के पदक जीतकर लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर सांगरिया सरपंच संपति देवी बैरवा प्रधानाचार्य पारस मल जैन, सेपक तकरा संघ अध्यक्ष अभिजीत सारड़ा, सचिव कल्पना कंवर कानावत, मुख्य कोच डॉ हिम्मत सिंह कानावत ने छात्राओं को बधाई दी।
यह टॉप ट्रेन्ड खबरे भी देखे
महिलाएं किसी क्षेत्र में कम नहीं : योगिता राजपूत
राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन पर एक दिवसीय कार्यक्रम
जयपुर में नोहर नागरिक मंच की ओर से होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
देश भर में होली त्यौहार पर 50 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का हुआ व्यापार
Well I truly enjoyed studying it. This article procured by you is very practical for accurate planning.