News

ब्यावर जिला रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए

 

रायपुर मारवाड़ 

 

झुंठा ब्यावर / रायपुर – ब्यावर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान के निर्देशानुसार रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ के संरक्षक दिलीप सिंह हाजीवास व ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सैनी के नेतृत्व में पत्रकारों ने मंगलवार को रायपुर उपखंड अधिकारी गुलाब सिंह वर्मा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा सुरक्षा के निर्देश जारी करने की मांग की। इस मौके पर ब्यावर जिला रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष श्याम सैनी ने कहा कि आये

दिन प्रदेश में पत्रकारों के साथ कवरेज के दौरान मार-पिटाई व बदतमीजी होती रहती है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए। उन्होने बताया कि हाल ही में प्रदेश में दो ऐसी घटनायें हो गयी है जिस पर कवरेज के दौरान पत्रकारों पर प्रहार कर उन्हें चोटिल किया गया।

इसके अतिरिक्त ब्यावर के पत्रकार जवाजा के डॉ. हंसराज मीणा के खिलाफ आ रही खबरों को लेकर कवरेज करने पहुँचे तो तथाकथित डॉक्टर एक प्राईवेट चिकित्सालय में बैठकर मरीजों को देख रहा था । इसके अतिरिक्त कई तरह की सरकारी दवाओं व अनैतिक कार्यों की भी जानकारी मिली थी। इस दौरान भी तथाकथित डॉक्टर हंसराज मीणा ने अपने भतीजे अनुज मीणा व स्टॉफ के साथ मिलकर पत्रकारों के साथ मारपीट की थी। अभी तक ना तो डॉक्टर के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हुई है और ना ही उसके भतीजे अनुज मीणा द्वारा फर्जी तरीके से चला रहे हॉस्पिटल पर कोई कार्यवाही हुई है। जिसको लेकर भी ब्यावर जिला रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों ने तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से तत्काल दोषी लोगों पर कार्यवाही कर उन्हें दण्ड दिलाने की कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही प्रदेश में पूर्व में जारी गाईडलाइन के अनुसार पत्रकारों से व्यवहार करने के लिए संबंधित विभागों, पुलिस थाने के प्रभारियों को निर्देशित करने के आदेश भी जारी करने की मांग की। इस मौके पर रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ के संरक्षक दिलीप सिंह हाजीवास,अध्यक्ष श्याम सैनी,उपाध्यक्ष राजूदास वैष्णव,कोषाध्यक्ष बलवीर जलवानिया,प्रचार मंत्री शीतल कुमारी,सदस्य पत्रकार जगदीश माली,घनश्याम सिंह,मोहनलाल तंवर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button