सादड़ी के राजकीय प्राथमिक बालिका विद्यालय में शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि श्रदा सुमन अर्पित कर मनाई गई।
शिक्षक प्रवीण प्रजापति ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में शहीद चन्द्र शेखर आजाद को विद्यालय परिवार एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिसमें शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह जी माली ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका सुशीला जी सोनी ने भी दीप जलाकर अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित किए विजय सिंह जी माली ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सहित चंद्रशेखर आजाद ने भारत को आजाद करने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया अंग्रेजों ने सेंटर पार्क में अकेले चंद्रशेखर आजाद को घेर मारा था.
यह भी पढ़े सोनगरा भारतीय भाषा मंच के संयोजक बने
जिंदा वो कभी अंग्रेजो के हाथ नही आये थे इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक प्रवीण प्रजापति,जिनल सवंशा,संजीवनी माली,निरमा सगरवंशी, पूजा माधव, सपना गोस्वामी, कैलाश कंवर आदि मौजद रहे.
One Comment