Short News

श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली की मीटिंग संपन्न, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

  • मुंबई

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

श्री महावीर जैन नवयुवक संस्थान बाली की आज दिनांक 18.06.24 को अतिआवश्यक कमेटी मीटिंग विट्ठलवाड़ी, मुंबई में मंडल अध्यक्ष मुकेश भंडारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में मंडल पदाधिकारी, कमेटी सदस्य एवम आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।


मंडल कमेटी मीटिंग निर्णय

  • मंडल वार्षिक कार्यकर्ता स्नेह मिलन 28.07.24 रविवार, सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे श्री लोढ़ा धाम , नायगांव में करने का निर्णय लिया। जिसमे चीरा बाजार, थाणा एवम भायंदर से बस व्यवस्था रहेगी।
  • बाली में आगामी जैन सामाजिक कार्यक्रम को देखते हुए पुनः मंडल वाचनालय को नियमित रूप से शुरू करना
  • मंडल द्वारा कई सालो से चल रही बिस्तर व्यवस्था जिसमे बिस्तर कवर, तकिया कवर एवम चद्दर नये करवाना
  • आगामी सामाजिक कार्यक्रम में सामाजिक एकता को मद्देनजर रखते हुए श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली और श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई कोई भी सामाजिक कार्य मंडल एकता से सामूहिक पद्धति से सम्मानीय पद्धति से मंडल नियमानुसार करने का निर्णय लिया।
  • मंडल कार्यकर्ता स्नेह मिलन में बाली के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बंधुओ को सूचना देकर उपस्थित रहने का निवेदन करना।

मंडल मीटिंग में नरेन्द्र परमार, प्रमोद मुनोयत, उत्तम पुनमिया, श्रीपाल राठौड़, चंद्रेश मेहता, मुकेश सिरोया, मनोज कितावत, रमेश भंडारी उपस्थित रहे।

One Comment

  1. I like this weblog very much, Its a very nice berth to read and get information. “Do pleasant things yourself, but unpleasant things through others.” by Baltasar Gracian.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button