Short NewsLocal News
स्वच्छ भारत अभियान के तहत न्यू राज पब्लिक विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाली
न्यू राज पब्लिक माध्यमिक विद्यालय पिपलिया कला के बालकों द्वारा आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत स्वस्थ रैली निकाली, रैली को प्रधानाध्यापक बद्रीलाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बालकों ने स्वच्छता के तहत पिपलिया गांव के सरकारी अस्पताल, बस स्टैण्ड, पांच बत्ती चौराह, सरस डेयरी, मेला चौक, सोमनाथ मन्दिर, आदि स्थानों पर साफ सफाई की। व स्वच्छता बनाए रखने का वादा किया। अस्पताल के लैबटेक्नीशियन मदन सिंह इंदा ने बालकों को साफ सफ़ाई को लेकर जागरूक किया। यह जानकारी शिक्षक हेमंत सैनी ने दी है.
Loving the information on this site, you have done outstanding job on the blog posts.