सही दिशा में आगे बढ़ने से ही विद्यार्थी सफल होंगे-राहुल मेघवाल
- देसूरी
यहां श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैरियर गाइड एवं मोटिवेशनल शिविर में विशेषज्ञ प्रेरकों ने विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताए।
राउमावि के सभा भवन में पूर्व राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में मुख्य अतिथि प्रेरक ज्ञान ज्योति सेवा संस्था के निदेशक इंजीनियर राहुल मेघवाल ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि सही दिशा में आगे बढ़ने से ही विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक सुदृढ़ता से ही सामाजिक उत्थान संभव हैं।
इस शिविर में जोधपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर पूंजाराम इनकेश्वर ने विद्यार्थियों को शिक्षा और मेहनत का महत्व बताया। व्याख्याता डॉ. महेंद्र कड़ेला ने प्रशासनिक सेवाओं में जाने के सरल उपाय बताए। असिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश जोगचंद ने विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता अर्जित करने के रास्ते बताए। सहायक कृषि निदेशक शंकरलाल ने कृषि विज्ञान शिक्षा से नौकरी के अवसर बताए। साथ ही व्याख्याता शशि कुमार डांगी व कनिष्ठ अभियन्ता हेमराज ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड़ परीक्षाओं के बाद उच्च अध्ययन की दिशा में मार्गदर्शन किया। प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष इंजी. महेंद्र लोंगेशा ने अतिथियों एवं प्रेरकों का स्वागत एवं सम्मान किया।
विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को दिया परामर्श
शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में आगे की शिक्षा व कैरियर के बारे में जानने की काफी उत्सुकता रही। शिविर के दौरान मौजूद विशेषज्ञ प्रेरकों के लिए अलग से टेबल लगाई गई। जहां पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सवालों व जिज्ञासा को पर्ची के माध्यम से पहुंचाया गया। इसी के साथ अपनी बारी आने पर एक-एक कर उत्सुक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उनके सवालों व जिज्ञासा का जवाब व उचित परामर्श दिया।
पदाधिकारी जुटे रहे शिविर को सफल बनाने में
इस शिविर को सफल बनाने में सचिव भूराराम मोबारसा, कोषाध्यक्ष नेमाराम डायलाना, कार्यक्रम प्रभारी सुरेश भाटी, पदाधिकारी नारायणलाल तंवर, मांगीलाल गेहलोत, देदाराम वाघोणा, प्रकाशचंद्र मोबारसा, ताराचंद भादरू, तुलसीराम बोस, नारायणलाल लोंगेशा, ललितेश मेघवाल, लखमाराम माधव, रमेश भाटी, कैलाशचंद्र मोबारसा, छगन दहिया, सुरेश मोबारसा, जितेंद्र पालीवाल, बाबूलाल सांसरी, सोहन लोंगेशा, बस्तीमल सोनल, अशोक गहलोत, सोहन मेवी, कपूर रींडर, चुन्नीलाल दहिया, चुन्नीलाल गहलोत, नरेश परिहार, ढलाराम सुमेर इत्यादि जुटे रहे। कार्यक्रम में पूर्व जिला रसद अधिकारी टीआर भाटी, प्रधानाचार्य तुलसाराम बोगरेचा, एडवोकेट नेनाराम, वरिष्ठ नागरिक वक्ताराम सोनाणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
I like the efforts you have put in this, thanks for all the great blog posts.