Short NewsNewsReligious

गोडवाड़ के सेसली गांव में प्राचीन पार्श्वनाथ जिनालय की होगी प्राण प्रतिष्ठा

विक्रम बी राठौड़ बाली मुंबई

रिपोर्टर

गोडवाड़ की धन्य धरा पर बाली गाॅव के पास स्थित सेसली गांव में अति प्राचीन 108 पार्श्वनाथ जिनालय की प्रतिष्ठा कराने हेतु चढावे मुबई मे बोले जाएंगे। 28/04/2024 को चढावा का मुहूर्त पंजाब केसरी आचार्य श्री वल्लभ सुरीश्रवरजी समुदाय के आचार्य नित्यानंद सरीश्रवरजी के प्रथम शिष्य आचार्य श्री चिदानंद सुरीश्रवरजी माराज साहेब ने रानी गाॅव मे प्रतिष्ठा महोत्सव के दोरान निकाला।


यह भी पढ़े


अत्यन्त हर्षोल्लास भरे वातावरण मे संघ के पदाधिकारीयो एवं समाज बंधुओ की भारी उपस्थिती मे ओसवाल जैन संघ बाली को चढावे का मुहूर्त प्रदान किया गया. संघ के अध्यक्ष बाबुभाई मिठी के सानिध्य में सभी कार्यक्रमो का आयोजन मन मोहन पार्श्वनाथ जैन पेढी ट्रस्ट ऐवम श्री ओसवाल श्वेतांबर मुतिपुजक तपागचछ जैन संध बाली के तत्वावधान मे संपन्न होगे। वर्तमान में मंदीर का जीर्णोद्वार का काम पुरा होने जा रहा है. मन्दिर परिसर में भव्य एवं विशाल भूभाग में जैन समाज की धर्मशाला बन कर तैयार हो रही है.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. I am really inspired with your writing abilities as neatly as with the structure on your weblog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it is rare to see a nice weblog like this one these days!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:05