लगातार हो रही चोरियों से चोर पुलिस के लिए चुनौती बने, ग्रामीणों में भय, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
पीपलू
रिपोर्ट: रवि विजयवर्गीय टोंक
कस्बे सहित क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। साथ ही चोरी की घटनाएं से ग्रामीण दुकानदारों में भय व्याप्त है। मंगलवार रात्रि को एक बार फिर अज्ञात चोरों ने बसस्टैंड से नाथड़ी रोड पर गैस एजेंसी के सामने वाली गली में बने हुए अरिहंत कॉम्पलेक्स में स्थित एक टेलर की दुकान के ताले तोड़कर नकदी, कपड़े, एलईडी टीवी, सिलेंडर पर हाथ साफ कर दिया।
आलम यह है कि अज्ञात चोर छोटे व्यापारियों की दुकानों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से कस्बे का हर दुकानदार सहित ग्रामीण चिंता में रहने लगे हैं। मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने लवली टू फिट टेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त सुरेन्द्रकुमार ने पीपलू थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात 9 बजे दुकान बढ़ाकर घर आया था। रात्रि में चोरी की वारदात हुई जिसका बुधवार सुबह दुकान पहुंचने पर लगा। जिस पर तुरंत पीपलू पुलिस को सूचना दी गई। पीडि़त ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान से एलईटी टीवी, गैस सिलेंडर टंकी, 15 हजार रुपए की नकदी, 1 सिलाई मशीन, चैक बुक से खाली चैक ले गए। साथ ही 12600 रुपए की कीमत के ग्राहकों के सिलने के लिए रखे करीब 18 जोड़ कपड़़े चोरी कर ले गए। पीडि़त ने पुलिस से अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कार्रवाई की मांग की हैं।
गश्त को धत्ता बता रहे चोर
पुलिस का कहना है कि रातभर कस्बे सहित क्षेत्र में गश्त की जाती है लेकिन चोर पुलिस की रैकी करते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साथ ही लगातार चोरी की घटनाओं के बाद चोर पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं। हाईटेक पुलिस को अज्ञात चोरों का सुराग तक नहीं लगना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। कुल मिलाकर चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।
इन वारदातों का खुलासा होने का इंतजार
गत दिनों नाथड़ी रोड़ पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने स्थित बुक डिपो, 11 नवंबर 2023 की रात्रि को कोतवाली झंडा स्थित कपड़े की दुकान से 1 लाख 90 हजार रुपए, महावीर चौक में किराना की दुकान से 20 हजार की नकदी, घी, रिफाईंड तेल, बादाम की थैलियां, बीड़ी की बोरी चोरी कर ले गए थे। जयकिशनपुरा ममें 22 अप्रैल 2023 को चोरों ने मकान के पीछे से सेंधमारी कर ग्यारह लाख रुपए के आभूषण एवं जमा पूंजी पर हाथ साफ कर दिया था। पिछले एक वर्ष में दर्जनों विद्यालयों में हुई चोरी की घटनाओं का भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। 27 फरवरी 2024 को रावला गली पीपलू में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने पीडि़त रोडूलाल कुम्हार के घर से लोहे के बक्से में रखे 3 सोने के मांडलिए जो कि करीब 11 ग्राम वजन के थे जिन्हे चोरी कर ले गए। वहीं 23 फरवरी 2024 की रात्रि को श्रीचारभुजाजी मंदिर क्षेत्र में पीडि़त अमित विजयवर्गीय के घर के बाहर खड़ी चाचा की मारूति कार को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिनका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई हैं।
- इनका कहना है
थानाप्रभारियों, डीओ, बीट प्रभारियों को रात्रि में मुस्तैदी से गश्त करने तथा चोरी की वारदातों में लिप्त आरोपियों को की धरपकड़ को लेकर पुलिस की टीमें जांच में लगी हुई हैं।
यह भी पढ़े
- भारत विकास परिषद की बैठक में भारतीय नववर्ष स्वागत, सदस्यता अभियान व अभिरुचि शिविर पर हुई चर्चा
- बालिका विद्यालय के प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने किया राणकपुर का भ्रमण
- भव्य वरधोङा ओर गुरू भंगवतो का शिवङी जैन संध मे नगर प्रवेश
- श्री आदेश्वर भगवान जन्म और दीक्षा कल्याणक शुभ अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित
- शादियों के सीजन में शिखर पर सोना, चांदी ने भी दिखाई अपनी चमक