बड़ी खबरउत्तर प्रदेश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार मिला

हत्यारे बिच्छू गैंग पर कब चलेगा बुलडोजर: अरविंद सिंह यादव

  • कन्नौज

रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने मृतक युवक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा हत्यारे बिच्छू गैंग पर कब बुलडोजर चलेगा।


मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी अरबाज अपने साथियों के साथ गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंदुईया गंज मार्ग पर स्थापित स्विमिंग पूल में नहाने गया था। इस दौरान बिच्छू गैंग के सदस्य भी वहां नहाने पहुंचे थे। तभी किसी बात को लेकर विवाद हो जाने पर बिच्छू गैंग के सदस्यों ने अरबाज व उसके साथियों की लोहे की राठो और लाठी डंडों से वेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे अरबाज और उसके साथी घायल हो गए थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अरबाज की हालत चिंताजनक होने पर उसे कानपुर भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए नेताओं का आना-जाना लगा है। सोमवार को सपा के क्षेत्रीय नेता पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, जिला अध्यक्ष कलीम खान, जय कुमार तिवारी, कल्यान सिंह दोहरे, अनिल पाल, आकाश शाक्य, मिडिया प्रभारी अंकुर सिंह यादव, कुकू चौहान, अंशू पाल, छोटे ठाकुर, हसीब हसन के साथ दर्जनों सपा नेता व पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी।

Advertising for Advertise Space

वहीं पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने कहा की शहर में आतंक मचाए हुए बिच्छू गैंग पर बुलडोजर कब चलेगा। सरकार सिर्फ मस्जिद मंदिर के नाम पर वोट मांगने का कार्य कर रही है। जबकि कानून व्यवस्था बिल्कुल भष्ट है। पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया जल्द से जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष से मदद कराने का कार्य करेंगे और सरकार से अपील की पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए और उसके घर में एक नौकरी दी जाए।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

2 Comments

  1. Hello, i think that i saw you visited my weblog thus i came to “return the favor”.I’m attempting to find things to improve my site!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button