माण्ड़ा सरपंच कालूराम सिरवी आजादी के बाद सिरवी समाज के प्रथम सरपंच

मारवाड़ पंचायत समिति माण्ड़ा सरपंच कालूराम सिरवी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर खोखरा पुर्व सरपंच किशन सिंह जेतावत व खोखरा के गणमान्य नागरिकों द्वारा सरपंच का माल्यार्पण कर जन्मदिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी , माण्ड़ा सरपंच ने अपने जन्मदिन पर ग्राम पंचायत की सभी विघालयो मे लापसी बनाकर बच्चों को खिलाई.
सरपंच अच्छे व्यक्तित्व के धनी दानदाता, मर्दूभाषी, मिलनसार, उच्च व्यव्हार के धनी हैं, उनके कार्यकाल मे भामाशाहो से अपने ग्राम पंचायत मे करोड़ो का कार्य करवाया. उनकी कार्यशेली से माण्ड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीण बहुत ही संतुष्ट हैं, और सिरवी समाज के आजादी के 75 साल के बाद सिरवी समाज के प्रथम सरपंच हैं, इस मौके पर खोखरा पुर्व सरपंच समाजसेवी किशन सिंह जेतावत,रतनसिंह राठौड़, जोगाराम मेगवाल, ओगड़राम गुर्जर, और भी गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे.
खोखरा पुर्व सरपंच किशन सिंह जेतावत ने कहा सरपंच साहब मेरे घनिष्ट मित्र हैं, और उनकी कार्यशेली मेरे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है, और वे हसमुख और मिलनसार, मर्दूभाषी के धनी है , उनके कार्यकाल, गत 26 जनवरी को विघालय मे 5 लाख की घोषणा की, और सरपंच मानदेय से गांव के विकास कार्य व स्कूल के विकास कार्य मे खर्च किये.