Newspoliticsस्थानीय खबर

कोठार गांव की महिला ने कांग्रेस की योजनाओं का ऐसे बखान किया की प्रत्याशी जाखड़ भी बोल पड़े…शाबास बहन..शाबास

विधानसभा चुनाव 2023. बाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ तथा कांग्रेस नेता रतन जनवा, ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना गांव बाली उपखण्ड क्षेत्र के कोठार गांव में बाली मांगे परिवर्तन थीम के साथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे।

जहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने उनकी अगवानी कर उनका स्वागत किया। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कोठार गांव में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ के लिए आमसभा का आयोजन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

आमसभा में कांग्रेस नेता रतन जनवा ने कहा की हमारे प्रत्याशी जाखड़ साहब ग्रामीण आबोहवा में पले बढ़े है, इनको ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं समस्याओं के बारे जानकारी है। कांग्रेस नेता जनवा ने कहा की आप सभी से निवेदन है की बाली मांगे परिवर्तन की इस थीम में आप सभी शामिल हो और बद्रीराम जाखड़ साहब को इस बार मौका देकर विधानसभा भेजो। रतन जनवा चौधरी ने कहा की ”मैं आपको यकीन दिलाता हु आपकी सेवा में कोई कमी नहीं आएगी”।

कांग्रेस नेता ठाकुर अभिमन्यु सिंह ने भी 
अबकी बार बाली विधान सभा में परिवर्तन 
लाकर कांग्रेस से बद्रीराम जाखड़ को भारी 
मतों से जीत दिलाने के लिए बाली मांगे 
परिवर्तन की थीम पर आमसभा को 
संबोधित किया। 

इस दौरान आम सभा में एक महिला ने कांग्रेस की चिरंजीवी योजना का लाभ इस तरह बताया कि प्रत्याशी जाखड़ भी बोल पड़े की वाह बहन वाह

टेक्नीकल इश्यू के कारण वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करे, यूट्यूब पर सर्च करे LUNIYA TIMES NEWS 

इस दौरान आमसभा में कोठार के कई ग्रामीणों ने बाली विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ से शिकायत कर बताया कि हमारे कोठार गांव में नल कनेक्सन किये है लेकिन पंचायत में बजट अभाव के चलते पानी की टंकी नही लग पाई है। RCC रोड, नालियाँ पंचायत मे बजट कम होने से ग्रामीण मूल भुत सुविधाओं से वंचित है।
इस दौरान आम सभा में ठाकुर अभिमन्युसिंह फालनागांव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस नेता रतन जनवा चौधरी, जुगल जाखड़, मुकेश उप-सरपंच भन्दर कोठार सरपंच भिकी बाई, प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत बाबूलाल, दानाराम देवासी, भंवरलाल राणा सहित कई ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

4 Comments

  1. Hi, i think that i saw you visited my blog thus i came to “return the favor”.I’m attempting to find things to improve my site!I suppose its ok to use some of your ideas!!

  2. Great – I should definitely pronounce, impressed with your web site. I had no trouble navigating through all tabs as well as related information ended up being truly easy to do to access. I recently found what I hoped for before you know it in the least. Reasonably unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, site theme . a tones way for your customer to communicate. Excellent task..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button