Short News

टुंडी फैमिली रेस्टोरेंट के संचालक रमेश मंडल एवं अशोक के 99 वर्षीय दादाजी मांगू मंडल के निधन से क्षेत्र में पसरा मातम

बराकर नदी एवं नहर के मिलन स्थल चरकखुर्द के श्मशान घाट पर उनके ज्येष्ठ पुत्र सहदेव मंडल ने मुखाग्नि दिया

  • टुंडी/ धनबाद


टुंडी प्रखण्ड मनियाडीह थाना क्षेत्र के जाताखुंटी पंचायत अंतर्गत चरकखुर्द के 99 वर्षीय मांगू मंडल के निधन विगत संध्या 04:45 बजे हों जाने से क्षेत्र में पसरा मातम। बताते चलें की स्व० मांगू मंडल झरिया डिवीजन के टाटा कम्पनी में कार्यरत थें और 1984 में सेवानिवृत्त हुए थे, क्षेत्र में उनकी पहचान व्यवहार कुशल एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में थीं ।

  • जिनका आज अंतिम विदाई में कांधा देनेवाले में मुख्य रूप से उनके पोते रमेश कुमार मंडल एवं अशोक कुमार मंडल मुख्य रूप से रहें। उनके ज्येष्ठ पुत्र सहदेव मंडल ने समय 10:35 बजें मुखाग्नि दिया.

स्व० मंडल को अन्तिम विदाई पूरे मान सम्मानपूर्वक एवं गाजे – बाजे के साथ पैतृक आवास चरकखुर्द से डेढ किलोमीटर ((1–1/2 ))
चरकखुर्द के ही श्मसान घाट पर कर दिया गया. उनके अन्तिम दर्शन एवं अन्तिम विदाई हेतु पहूंचने वालों में मुख्य रूप से गांव के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री श्रीनाथ प्रसाद सिंह के अलावा सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहा.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:47